Opration Sindur पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। रिपोर्ट्स हैं कि आधी रात को हुई इस एयरस्ट्राइक में करीब 90 आतंकवादी मारे गए और उनके दर्जनों ठिकाने भी तबाह हो गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट में दावा किया गया
खबरनवीस डेस्क। Opration Sindur पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। रिपोर्ट्स हैं कि आधी रात को हुई इस एयरस्ट्राइक में करीब 90 आतंकवादी मारे गए और उनके दर्जनों ठिकाने भी तबाह हो गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने भारत में 15 जगहों पर मिसाइल दागी है। आइए पाक के ऐसे ही खोखले दावों के बारे में जानते हैं।
पाकिस्तान का दावा- 3 राफेल विमान मार गिराए
हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत के 3 राफेल लड़ाकू विमानों को गिरा दिया है। इससे जुड़ा एक कथित वीडियो भी साझा किया जा रहा है। हालांकि, ये वीडियो 9 महीने पुराना है, जब राजस्थान में भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह घटना 2 सितंबर, 2024 को हुई थी, जिसमें पायलट सुरक्षित बच गया था।
पाक का दावा- पाकिस्तानी वायुसेना ने श्रीनगर एयरबेस को बनाया निशाना
पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया यूजर द्वारा ऐसा ही एक दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर एयरबेस पर हमले किए हैं। इसके साथ भी एक वीडियो साझा किया जा रहा है। हालांकि, ये वीडियो पिछले साल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए सांप्रदायिक संघर्ष का है, जिसे भारत का बताकर पेश किया जा रहा है। Opration Sindur इसे कई बड़े पाकिस्तानी मीडिया संस्थानों द्वारा साझा किया गया है।
पाकिस्तान ने मिग विमान गिराए जाने का भी किया दावा
पाकिस्तानी लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर एक और वीडियो साझा कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भटिंडा और अखनूर में 2 मिग विमान गिरा दिए हैं, लेकिन ये वीडियो भी पुराना है। पाकिस्तानी यूजर 21 मई, 2021 के वीडियो को अभी का बता रहे हैं। ये वीडियो पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने का है, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी।
Opration Sindur भारत ने दागीं 24 मिसाइलें
भारतीय वायुसेना ने आधी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के भीतर 24 मिसाइलें दागीं। हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। खबर है कि इसमें 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है, जो उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मौत हो गई थी।