संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं और चिट्टा की सप्लाई की फिराक में हैं। सूचना पर तत्काल क्राइम डीएसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसीसीयू और थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई और दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया।
भिलाई: भिलाई शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहन नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 150 ग्राम पाकिस्तानी नशा चिट्टा Pakistani drug Chitta बरामद हुआ है। जब्त किए गए नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही आरोपियों से 53,150 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
मोहन नगर थाना प्रभारी शिव प्रसाद चंद्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंज मंडी इलाके में दो युवक संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं और चिट्टा की सप्लाई की फिराक में हैं। सूचना पर तत्काल क्राइम डीएसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसीसीयू और थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई और दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से 150 ग्राम चिट्टा बरामद
पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से करीब 150 ग्राम चिट्टा बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देव सिंह गुरदेव सिंह (उम्र 54 वर्ष), निवासी ग्राम मोहकम आरिया वाला, थाना मंखु, जिला फिरोजपुर, पंजाब और राजविंदर सिंह उर्फ लड्डू सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी तलवंडी दशॉद सिंग, थाना कथतुल नांगल, जिला अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है।
Pakistani drug chitta अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क तोड़ेगी पुलिस
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-क और 27-क़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से यह जानकारी जुटाई जा रही है कि वे यह चिट्टा कहां से लाते थे और किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई करते थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से है।
दुर्ग शहर एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम को मजबूती देती है और आने वाले दिनों में ऐसे और नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश जारी रहेगी।