ACB Raid: 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, इस एवज में मांगे थे पैसे, मचा हड़कंप

On: Thursday, July 10, 2025 5:01 PM
Patwari arrested
ad

ACB arrested Patwari: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के तहसील कार्यालय में सरगुजा ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने पटवारी को 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बता दें कि शिकायत पर ACB ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा।

बलरामपुर| ACB Raid: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में आज ACB ने एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी सीमांकन के नाम से 15 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, जिसे शिकायत पर ट्रैक कर एसीबी ने पकड़ा है। वहीं, शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने पटवारी को ट्रैक करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी ने पटवारी को अरेस्ट करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जिले के शंकरगढ़ तहसील क्षेत्र का है, जहां राजस्व हल्का पटवारी महेंद्र कुजूर ने भूमि सीमांकन के लिए आवेदन लगाए राजेश यादव से 20 हजार रुपए मांगे। इसके बाद घूस का सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ। इसकी शिकायत पीड़ित राजेश यादव ने सरगुजा एसीबी टीम से की थी। शिकायत के आधार पर टीम आज शंकरगढ़ रेस्ट हाउस पहुंचा और ट्रैप करते हुए हल्का पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: CG Liquor Scam: 3200 करोड़ का शराब घोटाला… राज्य सरकार ने इन 22 आबकारी अधिकारी को किया निलंबित, आदेश जारी

ACB Raid: पटवारी से एसीबी की टीम कर रही है पूछताछ

बता दें कि वर्तमान में एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। रिश्वतखोरी के इस मामले से विभाग में हड़कंप मच गया है। टीम ने मीडिया से कहा कि पूछताछ के बाद ही इस विषय पर मीडिया से चर्चा की जाएगी।

पहले भी पटवारी पर हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले भी बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत परसडीहा राजेश पटेल ने भी बरतीकला के पटवारी को अरेस्ट करवाया था। उस वक्त सीमांकन के लिए पटवारी हेमंत कुजूर ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद एसीबी से राजेश पटेल ने शिकायत की। इसके बाद जैसे ही राजेश ने दो हजार रुपए पटवारी को दिए वैसे ही एसीबी ने पटवारी को दबोच लिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now