BJP MP statement: राजधानी से सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता ने एक बार फिर अपने बयान से सियासी गर्मी बढ़ा दी है। इस बार उन्होंने लव जिहाद को लेकर बेहद कड़ी टिप्पणी की है। उनका कहना है कि लव जिहाद में लिप्त पाए जाने वाले लोगो की सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि ‘नसबंदी’ कराया जाए।
BJP MP Alok Sharma statement: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में निजी कॉलेज में ‘लव जिहाद’ के लगातार मामला सामने आने पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस संगीन मामले पर वार-पलटवार के इस दौर में भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा का एक और भड़काऊ बयान सामने आया है, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से लव जिहादियों के नसबंदी कराए जाने की मांग की है।
BJP MP Alok Sharma statement: जानें पूरा मामला…
हाल ही में पूरे प्रदेश सहित राजधानी भोपाल में लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद भी इस तरह के मामले कम नहीं हो रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- लव जिहाद करने वालों की नसबंदी कराएं। आलोक शर्मा ने यह मांग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की है।
वहीं सांसद शर्मा ने आगे कहा कि मोहन यादव की सरकार लव जिहाद को रोकने का काम कर रही है। मैं मोहन यादव से मांग करता हूं। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहां कोई लव जिहाद करता है तो उसकी गिरफ्तारी तो होगी ही, उसके साथ-साथ उसकी नसबंदी भी करा दी जाए। नसबंदी होगी तो इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
BJP MP Alok Sharma statement: दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक कॉलेज में हिंदू युवतियों के साथ लव जिहाद और गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है। पूछताछ में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों का लक्ष्य हिंदू युवतियों को फंसाकर रेप फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना था। मामले की जांच जारी है।