pickup accident: पिकअप हादसे में 4 हुई मृतकों की संख्या, 2 बच्चों के बाद 2 महिलाओं ने भी तोड़ा दम

On: Thursday, April 24, 2025 10:32 AM
ad

Pickup accident: सूरजपुर जिले के चेंद्रा चौकी अंतर्गत शादी के बाद चौथिया भोज खाकर लौटते समय पलट गई थी पिकअप, 35 लोग थे सवार

अंबिकापुर। शादी के बाद आयोजित चौथिया भोज कार्यक्रम में शामिल होने लटोरी के भण्डारपारा के लोग मंगलवार को पिकअप में सवार होकर ओड़गी के बिलासपुर गए थे। वहां से लौटने के दौरान रात में पिकअप (Pickup accident) पलट गई थी। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हुए थे। बुधवार की देर शाम इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल 2 महिलाओं की भी मौत हो गई। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है।

सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी 6 दिन पहले ओडग़ी ब्लॉक के बिलासपुर में हुई थी। शादी के बाद 22 अप्रैल बेटी के ससुराल में चौथिया भोज (Pickup accident) का कार्यक्रम था। इसमें भंडारपारा से करीब 30 महिला पुरुष और बच्चे पिकअप में सवार होकर बिलासपुर गए थे।

कार्यक्रम के बाद सभी मंगलवार की रात लौट रहे थे। करीब 10 बजे जिले के चेंद्रा चौकी के ग्राम बिसाही पोड़ी स्थित नकटी नाला मोड़ के पास पिकअप पलट (Pickup accident) गई थी।

हादसे में गंभीर चोट लगने से पिकअप में सवार दिगंबर राजवाड़े (12) और पुन्नू चेरवा (13) की मौत हो गई थी। जबकि 20 लोग घायल हुए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Also Read:

Pickup accident: 2 महिलाओं ने भी तोड़ा दम

हादसे में गंभीर रूप से घायल रामेश्वर, गोविन्द व साहेब भटगांव अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया था। यहां उनका इलाज जारी है। इधर इलाज के दौरान 23 अप्रैल की देर शाम घायल 2 महिलाओं की मौत (Pickup accident) हो गई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment