Honey Trap Case: पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल एक अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहा था। झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये की मांग कर रहा था। इस मामले में जानकारी मिलने के बाद खलबली मच गई है।
राजस्थान। Honey Trap Case: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सरकारी अधिकारी को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर कॉन्स्टेबल ने 5 लाख की डिमांड से डील शुरू की और बाद में ये डील 1.30 लाख रुपये में हुई। जिसमें से 80,000 रुपये अपने परिचित के गूगल पे अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। इस मामले का खुलासा होने पर भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस कांस्टेबल के सहयोगियों की तलाश कर रही है। बता दें कि अधिकारी ने FIR में आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि बुधवार (28 मई) देर रात भीलवाड़ा जिले के माण्डल कस्बे के रिहायशी इलाके में एक सरकारी विभाग का अधिकारी युवती से मिलने पहुंचा था। इस दौरान अधिकारी व लड़की के पास दो अज्ञात लड़के पहुंचे। दोनों उस अधिकारी और लड़की को मांडल थाना क्षेत्र के नानकपुरा पुलिस चौकी पर ले गए। यहां तैनात कांस्टेबल हंसराज गुर्जर ने अधिकारी को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए की मांग की।
इस दौरान अधिकारी द्वारा लड़की से मिलने के मामले को रफा-दफा करने की एवज में पुलिस कांस्टेबल ने 5 लाख रुपये की डिमांड की। जहां अधिकारी और पुलिस कांस्टेबल के बीच 1 लाख 30 हजार रुपए देने में सौदा तय हुआ। इतना ही नहीं अधिकारी से कांस्टेबल हंसराज ने अपने परिचित महेंद्र गाडरी के गूगल पे अकाउंट में 80 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाने के साथ ही बाकी की रकम बाद में देने की बात हुई।
Honey Trap case: एसपी के पास पहुंचा अधिकारी
बता दें कि इस मामले को लेकर पीड़ित अधिकारी वहां से छूटते ही एसपी यादव के पास पहुंचा। मामले की शिकायत पर कांस्टेबल के खिलाफ मांडल थाने में धारा 308(6), 308(7), 127(2) बीएनएस में मामला दर्ज करवाया। एसपी ने तुरंत कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में गुरुवार को कांस्टेबल हंसराज गुर्जर को गुलाबपुरा डिप्टी एसपी जितेंद्र सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। कांस्टेबल हंसराज गुर्जर से पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार व ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथी के फोन में कई युवतियों के नंबर
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी के फोन की जांच करने पर सामने आया कि उसके फोन में कई युवतियों और महिलाओं के नंबर हैं। इसमें से एक युवती ने प्रताप नगर और जहाजपुर थाने में हनी ट्रैप के मामले दर्ज करवा रखे हैं। अब पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।