पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी ने मां-बेटे को चप्पल से पीटा, फिर 20-25 कुत्तों से कटवाया… जानें इस बर्बरता घटना की वजह

On: Wednesday, May 21, 2025 6:17 PM
पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी ने मां-बेटे को चप्पल से पीटा, फिर 20-25 कुत्तों से कटवाया… जानें इस बर्बरता घटना की वजह
ad

Dog Attack: छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने मां-बेटे पर 25 कुत्ते छोड़ दिए। इसके बाद कुत्तों के हमले में दोनो मां-बेटे घायल हो गए।

रायपुर। Dog Attack: छत्तीसगढ़ की राजधानी से सटे धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के सिलयारी कुरूद गांव में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब घटना निकलकर सामने आई है। यहां मां-बेटे ने पालतू कुत्तों को घर में रखने की बात की तो मालिक ने एक साथ 25 कुत्ते उन पर छोड़ दिए। इसके बाद कुत्तों के हमले में दोनो मां-बेटे घायल हो गए। दोनों खून से लथपथ अस्पताल पहुंचे। पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, सिलयारी कुरूद मुख्य मार्ग पर स्थित एलएम पोल्ट्री फार्म की संचालक ज्योति मसीह की बेटी बिन्नी मसीह 12 से 15 खूंखार आवारा कुत्तो को रोजाना शाम को सड़क पर छोड़ देती हैं। इसी बीच मंगलवार को सरस्वती चक्रधारी अपने बेटे पुष्पेंद्र के साथ ईंट भट्ठा जा रही थीं। तभी बिन्नी मसीह अपने कुत्तों के साथ सड़क पर निकली और कुत्तों ने राहगीरों को दौड़ाना शुरू कर दिया।

Video बनाने पर आगबबूला हुई युवती

इस दौरान पुष्पेंद्र ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो बिन्नी आगबबूला हो गई और सरस्वती पर चप्पल से हमला कर दिया। यही नहीं, कुत्तों को भी दोनों पर छोड़ दिया, जिससे मां-बेटे घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है।

Read More: घर में मेहमान बनकर आए युवकों ने महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, पहले पति को जमकर पिलाई शराब, फिर… प्राइवेट पार्ट में जख्मों के निशान

जांच में जुटी पुलिस, FIR दर्ज

मां-बेटे ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज सिलियारी पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि सिलियारी के मसीह पोल्ट्री फार्म के मालिक ने 20-25 पालतू कुत्ते पाल कर रखे हैं। जो आए दिन रास्ते से गुजरने वाले लोगों को दौड़कर काटते हैं। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया है कि यदि कुत्तों को जल्द नहीं हटाया गया और दोषी पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि यह पहली घटना नहीं है, पहले भी कई लोग इन कुत्तों के शिकार हो चुके हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment