prostitute spa center : छत्तीसगढ़ के इस स्पा में 800 रुपए में मसाज का सौदा, कमरे के अंदर बैठी लड़की को दिए एक्स्ट्रा 2500, कपड़े उतारने से पहले पहुंची पुलिस, अरेस्ट

On: Monday, May 12, 2025 7:07 PM
ad

prostitute spa center मसाज के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार करवाने की सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने टीम बनाकर स्पा सेंटर में छापेमार कार्रवाई की। जहां कई संदिग्ध गतिविधि पुलिस को दिखी।

भिलाई. स्टील सिटी भिलाई में स्पा सेंटर prostitute spa center की आड़ में देह व्यापार (Prostitution) का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर से आपत्तिजनकर सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करके जेल भेज दिया गया है।

prostitute spa center पुलिस ने मारा छापा

पुलिस ने बताया कि 11 मई को मुखबीर से सूचना मिली थी। एक महिला अवैध धन लाभ अर्जन करने के लिए व्ही. आर. टावर जुनवानी में अगम ब्यूटी सेलून एवं स्पा सेंटर में देह व्यापार चला रही है। prostitute spa center मसाज के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार करवाने की सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने टीम बनाकर स्पा सेंटर में छापेमार कार्रवाई की। जहां कई संदिग्ध गतिविधि पुलिस को दिखी।

स्पा सेंटर के रूम में मिले ग्राहक

पुलिस ने बताया कि दबिश के दौरान मौके पर स्पा सेंटर की संचालिका महिला से आपत्तिजनक सामग्री, पांच रजिस्टर, 4,000 रुपए और स्पा सेंटर के रूम में ग्राहक एसके द्विवेदी, धर्मशील खोब्रागढ़े, राहुल चौधरी और विकास गेन्ड्रे मिले। जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और विभिन्न कम्पनी के पांच मोबाईल को जप्त किया गया।

Read More: BIG Breaking News: बकरी चोरी की आड़ में युवक की नृशंस हत्या, बदमाशों ने मां-बाप के सामने ही पीट-पीटकर मारा, फिर…. ले भागे 5 बकरे

कार्रवाई की गई

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 533/25 अनैतिक देेह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 के तहत कार्रवाई करके न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रद्धा पाठक, उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, आरक्षक तुषार छेदैया, जी. लक्ष्मीनारायण, संतोष निर्मलकर, सविन्दर सिंग शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment