Monday, December 9, 2024

Raipur by Election result : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: भाजपा के सुनील सोनी की रिकॉर्ड जीत, कांग्रेस को बड़ा झटका

Raipur by Election result इस उपचुनाव में कुल 16 राउंड की मतगणना हुई, जिसमें हर राउंड में सुनील सोनी ने बढ़त बनाए रखी। भाजपा को कुल 74,782 वोट मिले। कांग्रेस को 36,005 वोट पर ही संतोष करना पड़ा।

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को 46,167 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत का परचम लहराया। Raipur by Election result यह जीत भाजपा के लिए एक मजबूत संदेश है और पार्टी के जनाधार को और सुदृढ़ करती है। गौरतलब है कि किसी भी राउंड में कांग्रेस के आकाश शर्मा बढ़त हासिल नहीं कर सके। Raipur by Election result सुनील सोनी ने पहले चक्र से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी और अंतिम राउंड तक बढ़त को बनाए रखा।

16 राउंड की गिनती में भाजपा का दबदबा

इस उपचुनाव में कुल 16 राउंड की मतगणना हुई, जिसमें हर राउंड में सुनील सोनी ने बढ़त बनाए रखी। Raipur by Election result भाजपा को कुल 74,782 वोट मिले। कांग्रेस को 36,005 वोट पर ही संतोष करना पड़ा।

पिछले चुनाव की तुलना

2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने 67,000 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इस उपचुनाव में हालांकि Raipur by Election result मतदान प्रतिशत कम रहा, फिर भी भाजपा ने 46,167 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर एक बार फिर अपनी मजबूत स्थिति साबित की।

महत्वपूर्ण वार्डों में भी कांग्रेस पिछड़ी

इस उपचुनाव की मतगणना में यह बात सामने आई कि जिन क्षेत्रों में कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी, वहां भी भाजपा ने बढ़त बनाई। Raipur by Election result महापौर एजाज ढेबर और नगर सभापति प्रमोद दुबे के वार्डों में भी कांग्रेस पिछड़ गई, जो पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें : Apollo BSR Scam : 308 लोगों से 100 करोड़ की ठगी करने वाले भिलाई के मशहूर डॉ. एमके खंडूजा की मुश्किलें बढ़ी, एक और अपराध दर्ज, अभी जेल में ही रहेंगे

भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

Raipur by Election result सुनील सोनी की जीत के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। बृजमोहन अग्रवाल समेत पार्टी के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की गूंज और आतिशबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने इस बड़ी जीत का उत्सव मनाया। इस बार कुल मतदान प्रतिशत 50% रहा, जो पिछले चुनावों की तुलना में कम था। Raipur by Election result बावजूद इसके भाजपा ने यह जीत दर्ज की, जो कांग्रेस के लिए आत्ममंथन का विषय है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आगामी राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं। Raipur by Election result यह जीत भाजपा के लिए न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, बल्कि रायपुर में पार्टी की पकड़ को और मजबूत करने का संकेत भी देती है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets