Rape case congress leader arrested: युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आमिर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, भूपेश सहित बड़े नेताओं ने पल्ला झाड़ा

On: Saturday, May 17, 2025 6:04 PM
ad

Rape case congress leader arrested युवती का आरोप है कि आमिर सिद्दीकी की साल 2015 में युवती से मुलाकात हुई थी, युवती हिन्दू है। दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों में सबकुछ हुआ। आमिर सिद्दीकी उसे अपनाने का भरोसा दिलाया रहा।

भिलाई. Rape case congress leader arrested छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आमिर सिद्दीकी को पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूरा मामला दुर्ग के पदमनाभपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत के बाद आरोपी कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किया गया है। पद्मनापुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के आरोपी आमिर सिद्दीकी पिता मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी, उम्र 35 वर्ष निवासी सुपेला के खिलाफ युवती ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी।

Read MoreAlian activity in cg : छत्तीसगढ़ में मिला एलियन की तरह दिखने वाला जानवर, किसान के घर में छिपा था, अलर्ट जारी, देश में सबसे दुर्लभ

Rape case congress leader arrested क्या है घटना क्रम

युवती का आरोप है कि आमिर सिद्दीकी की साल 2015 में युवती से मुलाकात हुई थी, युवती हिन्दू है। दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों में सबकुछ हुआ। आमिर सिद्दीकी उसे अपनाने का भरोसा दिलाया रहा। फिर अचानक वह अपनी बात से पलट गया। Rape case congress leader arrested इसके बाद दोनों में झगड़े होने लगे। शनिवार को युवती ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा दी। बता दें कि आमिर सिद्दीकी भिलाई नगर विधानसभा विधायक देवेन्द्र यादव के करीबी माने जाते है। पूर्व में हुए सभी प्रदर्शनों में भी आमिर की भूमिका रही।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment