Rape of a minor in Surajpur: जिले बिहारपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म किये जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है।
सूरजपुर। Rape of a minor in Surajpur: छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ा है। हर तीन घंटे में एक महिला दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं। अपराधों की दुनिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 8वीं की छात्रा से 3 दोस्तों ने अलग-अलग दिन रेप किया है। 2 युवक 2 साल से रेप कर रहे हैं, जबकि तीसरे युवक ने पिछले महीने दुष्कर्म किया। इसका खुलासा तब हुआ, जब स्कूल में बच्ची को गुड टच बैड टच की जानकारी मिली। मामला चांदनी बिहारपुर क्षेत्र का है।
एक साल पहले घटित हुई घटना
तीन युवकों ने अलग-अलग समय ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। यह घटना शिकायत से एक साल पहले घटित हुई थी। दुष्कर्म के इस वारदात में किसी महिला के भी शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है। बता दें कि छात्रा ने रेप की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। फिर टीचर ने सूरजपुर बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को दी।
छात्रा ने बताई आपबीती
छात्रा की CWC में 31 जुलाई को काउंसलिंग की गई। इस दौरान छात्रा ने बताया कि, 2 साल पहले वह 6वीं में थी, तब नानी के घर गई थी। इस दौरान वहां उसकी पहचान युवकों के साथ हुई थी। उनसे बातचीत हुई। बाद में वे युवक उसके गांव पहुंच गए। युवकों ने गांव की ही शादीशुदा महिला सिमरन से संपर्क कर छात्रा को बुलाया। एक युवक ने जंगल में ले जाकर छात्रा से रेप किया। छात्रा जब रोने लगी तो उसे समझा-बुझाकर सिमरन के पास छोड़ दिया।
तीसरे दोस्त ने रेप कर कपड़े भी फाड़े
छात्रा ने बताया कि पहले युवक ने करीब सालभर तक अलग-अलग जगहों पर रेप किया। इसके बाद पहले युवक का दोस्त भी सिमरन नाम की महिला से संपर्क किया। उसने भी छात्रा को बुलाकर कई बार रेप किया। छात्रा ने बताया कि कुछ दिनों पहले तीसरे दोस्त ने भी सिमरन के माध्यम से छात्रा को बुलाकर रेप किया। तीसरे युवक ने जबरदस्ती की। जंगल में उसके कपड़े फाड़ दिए। तीसरे युवक के रेप के बाद छात्रा गुमसुम रहने लगी थी।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पूरे मामले को लेकर बाल संरक्षण विभाग की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है। जहां शून्य में अपराध कायम किया गया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने जांच टीम का गठित कर जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद यह मामला और स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पताशाजी में जुट गई है।