Wednesday, December 11, 2024

युवती से किया दुष्कर्म, फिर बोला- मेरी शादी किसी और लडक़ी से तय हो गई है

0 साढ़े 3 साल से शादी का झांसा देकर युवक कर रहा था दुष्कर्म, 2.30 लाख रुपए भी ले लिए, जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक ने कहा कि उसकी शादी कहीं और हो गई है सेट

अंबिकापुर। शहर का ही एक युवक साढ़े 3 साल से युवती से बलात्कार कर रहा था। उसने युवती से कहा था कि वह उससे शादी करेगा। इस दौरान युवक ने उससे कई बार में 2 लाख 30 हजार रुपए भी ले लिए। 13 दिन पूर्व युवती ने जब शादी करने की बात कही तो युवक उसे मकान में ले गया और उससे फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद कहा कि उसकी शादी किसी और लडक़ी से तय हो गई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अंबिकापुर के शिवधारी कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार पांडेय 34 वर्ष ने वर्ष 2020 शहर के ही एक युवती से जान-पहचान बढ़ाई। इसके बाद वह उसके घर आना-जाना करने लगा। इसी बीच युवक ने उससे कहा कि वह उससे शादी करेगा।

फिर 11 अक्टूबर को वह उसे शहर से लगे सरगवां स्थित मकान में ले गया और यहां बलात्कार किया। इसके बाद से यह सिलसिला साढ़े 3 साल तक चलता रहा। युवक इतना शातिर निकला कि इन साढ़े 3 साल में उसने किश्त-किश्त में युवती से 2 लाख 30 हजार रुपए भी ले लिए।

31 मार्च 2024 को युवती ने कहा कि वह उससे शादी करे। यह बात सुनकर युवक ने उसे फिर अपनी बातों में उलझाया और बाइक पर बैठाकर सरगवां स्थित उक्त मकान में ले गया। यहां युवक ने फिर उससे दुष्कर्म किया और कहा कि उसकी शादी किसी और लडक़ी से तय हो गई है। वह उससे शादी नहीं कर सकता।

युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार

युवक के इस रवैय्ये से युवती काफी निराश व नाराज थी। फिर 11 अप्रैल को वह गांधीनगर थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets