Revolver put on chest: पेट्रोल पंप पर कार में सीएनजी गैस भरवाते समय हुआ विवाद, अचानक युवती कार से निकाल लाई रिवॉल्वर
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला स्थित बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में हुए विवाद के बीच युवती ने पेट्रोल पंप कर्मी के सीने पर रिवॉल्वर (Revolver put on chest) तान दिया। युवती ने कहा कि इतनी गोलियां मारूंगी कि तुम्हारे घर वाले पहचानने से इनकार कर देंगे। बाद में लोगों ने बीच बचाव किया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा विवाद कार में CNG गैस भरवाने के दौरान हुआ, जब पेट्रोल पंप कर्मी ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार सवार फैमिली को नीचे उतर जानेको कहा। पेट्रोल पंप कर्मी ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

बिलग्राम थाने में दिए गए आवेदन में पेट्रोल पंप कर्मी रजनीश ने बताया कि वह हर दिन की तरह गाड़ियों में CNG गैस भर रहा था। इसी दौरान शाहाबाद के गिगीयानी मोहल्ला निवासी एहसान खान अपनी फैमिली के साथ कार में CNG भरवाने पहुंचा।
इस पर उसने सुरक्षा की दृष्टि से फैमिली को कार से उतरने कहा। इस पर एहसान खान उससे विवाद करने लगा। इसी बीच उसकी पुत्री अरीबा कार से लाइसेंसी रिवॉल्वर (Revolver put on chest) निकाल लाई और उसके सीने पर सटा दिया।

इस दौरान युवती ने कहा कि इतनी गोलियां मारूंगी कि परिवार के लोग पहचानने से इनकार कर देंगे। इस बीच मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए युवती को दूर हटाया। पेट्रोल पंप कर्मी का कहना है कि वह इस घटना से डरा हुआ है।
Revolver put on chest: वीडियो हो रहा वायरल
फिल्मी स्टाइल में युवती द्वारा रिवॉल्वर (Revolver put on chest) तानने का वीडियो पेट्रोल पंप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इधर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।