CG News: एक गर्भवती का प्रसव जमीन पर कराए जाने के मामले में हॉस्पिटल के RHO (महिला) को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि हॉस्पिटल के प्रसव कक्ष में वह चार घंटे तक तड़पती रही।
सूरजपुर। RHO of community health center suspended: छत्तीसगढ के जिला अस्पताल सूरजपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती का प्रसव जमीन पर कराए जाने के मामले में हॉस्पिटल के RHO (महिला) को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला स्तरीय जांच समिति जांच के रिपोर्ट के बाद लापरवाही के आरोप में विक्टोरिया केरकेट्टा को दोषी पाते हुए कार्रवाई की गई।
बता दें कि दो दिन पहले पंण्डो समुदाय की एक महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी, लेकिन प्रसव के दौरान चिकित्सक और स्टाफ नर्स मौके से गायब थे। मजबूरन महिला ने अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 9 अगस्त को ओड़गी ब्लॉक अंतर्गत असना ढोढ़ी निवासी कुंती पंडो (30 साल) को प्रसव पीड़ा होने पर भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। गांव की मितानिन के रायपुर में होने के कारण वह अपनी सास इंजोरिया पंडो के साथ हॉस्पिटल पहुंची थी। हॉस्पिटल के प्रसव कक्ष में वह चार घंटे तक तड़पती रही, और फर्श पर बच्चे को जन्म दिया।
आरएचओ निलंबित
जांच रिपोर्ट में आरएचओ (महिला) विक्टोरिया केरकेट्टा के कार्य में लापरवाही की पुष्टि होने पर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही ड्यूटी रोस्टर के अनुसार संबंधित मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स पर भी कार्रवाई की अनुशंसा कर राज्य शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दिए कार्रवाई के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मामले के संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को पूरे मामले किंजच करने और दोषी अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में जिला स्तरीय जांच टीम का गठन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।