Sunday, May 4, 2025

Road accident: Video: आर्मी जवान की बोलेरो ने NH पर युवक को मारी टक्कर, सिर फटने से मौत, भागकर पुलिस चौकी में घुसा

Road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, युवक की मौके पर ही मौत, आर्मी का जवान चला रहा था बोलेरो

अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर चौकी के सामने तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर (Road accident) मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में आर्मी लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि आर्मी का जवान ही बोलेरो चला रहा था। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आर्मी का जवान भागकर चौकी में घुस गया। बाद में वह वहां से भी भाग निकला।

अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे (Road accident) पर रघुनाथपुर चौकी के सामने शुक्रवार की शाम अंबिकापुर की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 2470 ने ग्राम बटवाही निवासी शंकर नागेश 35 वर्ष को टक्कर मार दी।

टक्कर से वह सड़क पर सिर के बल जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक रघुनाथपुर चौकी के पास स्थित दुकान से निकलकर पैदल NH पार कर रहा था। इसी दौरान वह हादसे (Road accident) का शिकार हो गया।

टक्कर की आवाज सुनकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव उठाकर अस्पताल भिजवाया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे, उनका रो रोकर बुरा हाल है।

Also Read: Unique rape case in cg : BSF जवान बोला– तुमसे प्यार करता हूं, भरे मंडप में तुड़वा दी प्रेमिका की शादी, 99 बार संबंध बनाए, फिर प्रेमिका को बोला, तू कौन नहीं जानता

Road accident: बोलेरो में लिखा है आर्मी, चला रहा था जवान

दुर्घटनाकारी बोलेरो (Road accident) में बड़े शब्दों में आर्मी लिखा हुआ है, वहीं स्लोगन के रूप में ” आई एम नॉट ए पॉलिटिशियन, आई एम सोल्जर” लिखा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि बोलेरो को आर्मी जवान तरशुस खलखो चला रहा था।

बोलेरो में उसके परिजन बैठे थे। जैसे ही वहां लोगो की भीड़ जुटने लगी, आर्मी जवान दौड़ते हुए रघुनाथपुर चौकी में घुस गया। बाद में वह वहां से चला गया।

अब पुलिस पर उसे चौकी से भगाने के आरोप लग रहे हैं। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि आर्मी जवान का ड्राइवर ज़िबेल तिर्की बोलेरो चला रहा था।

Related articles