Road accident: मृतक की नहीं हो सकी है पहचान, सुबह सडक़ पर पड़ी लाश देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना
अंबिकापुर। सूरजपुर-उदयपुर मार्ग पर ग्राम खम्हरिया के पास एक युवक की लाश मिली है। युवक को करीब 200 मीटर तक वाहन से सडक़ पर घसीटा गया है। ऐसे में उसका शरीर सडक़ से रगड़ाकर घिस गया है। सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस (Surguja police) मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। युवक की पहचान उदयपुर के ग्राम सरगांव साल्क निवासी चमन सिंह के रूप में हुई है।
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में युवक को सडक़ पर घसीटी हुई लाश मिली है। युवक का शव शुक्रवार की सुबह उदयपुर-सूरजपुर मार्ग पर ग्राम खम्हरिया से लगे नुनेरा तालाब के सामने सडक़ पर मिला है।

राहगीरों ने शव (Road accident) देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की वहां भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पीएम के लिए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
Road accident: घिस गया है पूरा शरीर
Road accident: युवक के शरीर पर अंडरवियर के अलावा कोई कपड़े नहीं थे। उसे ग्राम खम्हरिया की ओर से करीब 200 मीटर तक सडक़ पर घसीटकर लाया गया है। युवक को घसीटने के निशान भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि टक्कर मारने के बाद उसे अज्ञात वाहन द्वारा घसीटा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।