Wednesday, April 30, 2025

Rule change from 1 may : कल से ATM से पैसे निकालने पर लगेगा इतने रुपए चार्ज, अब स्लीपर क्लास में सफर के दौरान काउंटर वेटिंग टिकट भी नहीं चलेगा

Rule change from 1 may एक मई से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। इसमें बैंक अकाउंट से लेकर ATM ट्रांजेक्शन और रसोई गैस की कीमत जुड़ी है। इसलिए जरूरी है कि आप इन नए नियम के बारे में पहले से जान लें, ताकि बाद में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

खबरनवीस डेस्क। Rule change from 1 may एक मई से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। इसमें बैंक अकाउंट से लेकर ATM ट्रांजेक्शन और रसोई गैस की कीमत जुड़ी है। इसलिए जरूरी है कि आप इन नए नियम के बारे में पहले से जान लें, ताकि बाद में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। ये बदलाव सीधे तौर पर आपके ट्रांजेक्शन और सर्विस पर असर डालेंगे। जैसे एटीएम से पैसे निकालने की सीमा, बैंक चार्ज और गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव। चलिए आपको इन बदलाव के बारे में विस्तार से बताते हैं…।

ATM से पैसे निकालना होगा महंगा

1 मई से एटीएम से पैसे निकालने पर फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म हो जाएगी। अब हर बार आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए 19 रुपए चुकाने होंगे। वहीं पहले ये फीस 17 रुपए थी। इसके अलावा, अगर आप बैलेंस चेक करते हैं तो इसके लिए भी आपको 7 रुपए फीस चुकानी होगी हालांकि पहले फीस 6 रुपए थी।

रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव

1 मई से रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव होंगे। यात्रा करने वालों को नई व्यवस्था के हिसाब से तैयारी करनी होगी। अब से वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। आप स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट को लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं।

आरआरबी योजना लागू की जाएगी

1 मई से देश के 11 राज्यों में एक राज्य एक आरआरबी योजना लागू की जाएगी। इस मतलब यह हुआ कि हर राज्य में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक साथ जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा। इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी और ग्राहकों को पहले से और अधिक सुविधा भी मिलेगी। यह बदलाव केवल यूपी, आंध्र प्रदेश,पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात , जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान में लागू किया जाएगा।

Read more : Pakistani hacker : प्रदेश में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पाकिस्तान हैकर्स ने हैक की, लिखा- पहलगाम कोई हमला नहीं

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इस बार भी 1 मई को गैस सिलेंडर के दाम पर समीक्षा की जाएगी। ये कीमत सीधा आपके जेब पर असर डालेगी।

एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव

आपको 1 मई के एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। आरबीआई के दो बार रेपो रेट घटाने के बाद से ज्यादातर बैंकों ने सेविंग अकाउंट और एफडी पर ब्याज दरों को घटाया है।

Related articles