Monday, May 12, 2025

मैं जब चाहूंगा अखिलेश का पूरा परिवार BJP या NDA में शामिल हो जाएगा, भाजपा सांसद का बड़ा दावा

Sakshi Maharaj Controversy: राजनीति में उस समय तूफान आया जब एक बीजेपी सांसद ने समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ओर उनके परिवार को बीजेपी में शामिल होने का दावा ​कर दिया। बता दें बीजेपी सांसद के इस बयान से सियासत में घमासान मच गया है।

उत्तरप्रदेश की सियासत में BJP के फायरब्रांड नेता ने एक बार फिर अपने बयान से तूफान मचा दिया है। बता दें अपने विवादित बयानों से चर्चाओं में बने रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर बड़ा दावा करते नजर आए हैं।

Sakshi Maharaj Controversy: फायरब्रांड नेता का बड़ा बयान

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने दावा करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव और उनका परिवार जल्द बीजेपी या एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकता है। बीजेपी सांसद के इस दावे के बाद से प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है। ऐसे में इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे है।

दरसअल, भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव के एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मैं चाहू उस दिन अखिलेश और उनके परिवार को बीजेपी में ला सकता हूं। साक्षी महाराज ने दावा करते हुए कहा कि मैं यादव परिवार का मुखिया हूं। अखिलेश और उनका परिवार मेरा सम्मान करते है, उनसे मेरा गहरा नाता है। ऐसे में अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इंडिया गठबंधन टूट सकता है।

Read more: आधी रात को चलती कार में 2 लड़कियों का ऐसा कारनामा देख घूम जाएगा दिमाग, Video Viral

पाकिस्तान को लेकर दिया था विवादित बयान

Sakshi Maharaj Controversy: बता दें कि बीते दिन बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पाकिस्तान को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि कुछ समय बाद लोग यह भी कहेंगे कि पाकिस्तान हुआ करता था। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने आगे कहा कि ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं कि पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने भी पाकिस्तान को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब विनाश काल निकट आता है तो बुद्धि विपरीत हो जाती है। (Sakshi Maharaj statement Viral) पाकिस्तान अब उसी स्थिति में पहुंच चुका है।

Related articles