Monday, December 9, 2024

एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बोलीं – मैं लॉरेंस बिश्नोई से मिलकर मांग लूंगी salman khan की तरफ से माफी 

salman khan इस मामले में कुछ दिनों पहले अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था कि वह गैंगस्टर से मिलना चाहती हैं और उनके मंदिर में आकर पूजा भी करना चाहती हैं।

बॉलीवुड डेस्क। अभिनेता salman khan सलमान खान इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों की वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इस मामले में कुछ दिनों पहले अभिनेता salman khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने जाहिर किया था कि वह गैंगस्टर से मिलना चाहती हैं और उनके मंदिर में आकर पूजा भी करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें : Accident in durg : ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन की मौत, गृह प्रवेश के लिए जा रहे थे, खुशियां मातम में बदली

अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बात की है और बताया है कि वह अगले महीने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली हैं। साथ ही वह गैंगस्टर को बैठ कर समझाएंगी कि यह सब salman khan की वजह से नहीं हुआ है और जब उनकी कोई गलती ही नहीं है, तो वो माफी भी क्यों मांगेंगे। चलिए आपको बताते हैं सोमी ने और क्या-क्या कहा है।

सोमी मांगेंगी सलमान की जगह माफी

दरअसल, एक्ट्रेस सोमी अली ने अब लॉरेंस बिश्नोई और salman khan के मुद्दे पर बातचीत की है। इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा है कि सलमान को कभी भी यह नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय में काले हिरण की पूजा की जाती है, इसलिए उनके पास माफी मांगने की कोई वजह नहीं है। उनकी तरफ से मैं माफी मांग लूंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी साफ किया कि अब सलमान से उनका कोई लेना देना नहीं है, दोनों की आखिर बात साल 2012 में हुई थी।

नहीं चाहती किसी की भी हत्या हो

इसके आगे अपनी बात को रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं बस इतना चाहती हूं कि किसी का मर्डर ना हो, इससे मेरा कोई फायदा नहीं है और न ही मुझे पब्लिसिटी चाहिए, लेकिन मैं नहीं चाहती किसी की हत्या हो। मैं वायलेंस के खिलाफ हूं। सोमी ने यह भी बताया कि मैं नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलूंगी।

यह भी पढ़ें Breaking news: बाइक सवार 2 नकाबपोशों ने जोगी कांग्रेस नेता के भाई को मारी गोली, पूछा- कहां जा रहे हो, फिर मार दी 2 गोली

salman khan के बहाल में बैठकर गैंगस्टर को समझाएंगी एक्ट्रेस

इसके आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में वह लॉरेंस बिश्नोई को बैठ कर समझाएंगी, क्योंकि जब यह सब हुआ था तो वो बच्चे थे। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि मैं भी कई बार सलमान के साथ हंटिंग पर गई हूं और जहां शिकार किया गया, वो जगह 80 एकड़ में फैली हुई है, तो क्या सिर्फ salman khan ही वहां शिकार करने गए और कोई नहीं जाता होगा, लेकिन निशाना सिर्फ सलमान को बनाया जा रहा है, क्योंकि वे एक स्टार हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets