School Timing Change: शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन राज्य सरकार ने स्कूल खुलने के टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। जानें अब कितने बजे क्लास लगेगी?
रायपुर। School Timing Change: प्रदेश में सोमवार से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है। इस दौरान सभी स्कूल में ‘शाला प्रवेशोत्सव’ भी मनाया गया। इसी बीच छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए आदेश जारी कर दिया है।
जानें क्या होगी नई टाइमिंग?
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 17 जून से 21 जून 2025 तक प्रदेश की सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही लगेंगी। हालांकि मानसून के आगमन के बाद या परिस्थितियों में बदलाव के अनुसार, समय में पुनः संशोधन किया जा सकता है।
आमतौर पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे या 3 बजे तक ज्यादा संभावना है। यह भी शासन ने स्पष्ट किया है कि दिनांक 23 जून 2025 से सभी स्कूलों का संचालन सामान्य समयानुसार किया जाएगा।
School Timing Change: आदेश जारी

बदलाव से विद्यार्थियों को मिलेगा राहत
भीषण गर्मी में जब देश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है, ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार का यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में एक राहतभरी पहल है। दरअसल, प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून का आगमन हो चुका है, लेकिन कई इलाके ऐसे भी हैं जहां भीषण गर्मी और धूप देखी जा रही है। इसी के मद्देनजर आज छत्तीसगढ़ शासन ने यह अहम फैसला लिया है।
सुबह जल्दी स्कूल लगने से न केवल बच्चों को दोपहर की गर्मी से बचाव मिलेगा, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। साथ ही, स्कूलों को समय (CG School Time Changed) पर बंद कर अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को संभालने का भी अवसर मिलेगा।