Ambikapur News: बिजली विभाग की घोर लापरवाही के वजह से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर जांच कर रही है।
अंबिकापुर। Ambikapur News: बिजली कंपनी की लापरवाही से स्कूटी सवार व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बिजली तार की चपेट में आकर स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक ने 10 दिनों बाद दम तोड़ दिया। मामले में बिजली कंपनी के खिलाफ पहले में ही केस दर्ज कर लिया गया था। मौत के बाद पृथक से धाराएं जोड़ी जाएंगी। इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरा मामला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, घटना दो जुलाई के भोर चार से पांच बजे की है। बौरीपारा निवासी सुरेश सोनी स्कूटी से खरसिया नाका की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सदर रोड कदम्मी चौक स्थित जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने सड़क पर बिजली का टूटा हुआ तार लटक रहा था, जिसमें उलझने के कारण सुरेश सोनी सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद वे करीब एक घंटे तक अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े रहे।
मौके पर पहुंचे पुलिस की सहायता से उन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया। सिर में गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो गई।
Ambikapur News: देखें हादसे का Video
परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज
मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह हादसा विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण हुआ है, क्योंकि टूटे हुए तारों को समय रहते हटाया या मरम्मत नहीं किया गया। अभिषेक सोनी ने अपने आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज भी प्रस्तुत किया है, जो इस घटना की पुष्टि करता है। शिकायत के बाद पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 289 (खतरनाक कार्य में लापरवाही), और 125(ए) (लोक सेवक के रूप में कर्तव्य में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।