Singer Swapnil Jaiswal: सिंगर-म्यूजिशियन स्वप्निल जायसवाल से मारपीट, कान में चोटें, पैर में फ्रैक्चर, वीडियो शेयर कर बताई पूरी घटना, आप भी देखें….

On: Sunday, August 24, 2025 1:16 PM
ad

Singer Swapnil Jaiswal: शहर में रात में कार से उतरते ही 2 युवकों ने बेरहमी से मारा, कोतवाली में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट

अंबिकापुर। शहर के चर्चित सिंगर, म्यूजिक कंपोजर, परफॉर्मर और यूट्यूबर स्वप्निल जायसवाल के साथ शनिवार की रात 2 युवकों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। मारपीट में उनके कान और जबड़े में जहां चोटें आई हैं, वहीं पैर में भी फ्रैक्चर आया है। उन्होंने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।

मामला शहर के केदारपुर पानी टंकी के पास शनिवार की रात की हुई। स्वप्निल का कहना है कि वे मीटिंग अटेंड कर अपनी कार से एक दोस्त के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे, कार से उतरते ही सत्ती पारा निवासी संजय सिंह उसे लात और घूसे से मारने लगा।

वहीं उसके साथ रहा गिटारिस्ट अंकित ताम्रकार ने भी मारपीट की। इसके बाद वह किसी तरह भागकर कोतवाली पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

कान में आई हैं चोटें, पैर भी फ्रैक्चर

स्वप्निल की रिपोर्ट पर पुलिस ने संजय सिंह और अंकित ताम्रकार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। स्वप्निल ने अपने साथ हुई मारपीट के संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now