Sitapur MLA: अब विधायक पर BMO ने धमकी देने और एंबुलेंस के ड्राइवर ने थप्पड़ मारने के लगाए आरोप

On: Tuesday, August 12, 2025 1:24 PM
ad

Sitapur MLA: सडक़ हादसे में घायल मां-बेटी को रेफर करने के बाद अस्पताल एंबुलेंस होने के बावजूद ड्राइवर ड्यूटी से था नदारद, दोनों की हो गई मौत, अस्पताल पहुंचे थे विधायक

अंबिकापुर। अब सीतापुर विधायक (Sitapur MLA) रामकुमार टोप्पो पर बतौली बीएमओ को निलंबित कराने की धमकी देने तथा एंबुलेंस ड्राइवर को 3-4 थप्पड़ मारने के आरोप लगे हैं। बीएमओ ने कहा है कि यदि मुझे निलंबित किया जाता है तो अस्पताल के सभी डॉक्टर व स्टाफ मिलकर ओपीडी का बहिष्कार कर देंगे। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। गौरतलब है कि 9 अगस्त को विधायक के कार्यालय में पदस्थ ड्राइवर पर एक आदिवासी युवती ने छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

दरअसल सीतापुर के आदर्शनगर निवासी विक्की तुरिया 27 वर्ष अपनी पत्नी लक्ष्मी 24 वर्ष वर्ष और 2 वर्षीय बेटी बेबी के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार को अंबिकापुर के लुचकी से घर लौट रहा था।

इसी बीच उन्हें बतौली के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल (Sitapur MLA) थे। उन्हें बतौली अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां मां-बेटी की गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस होने के बाद भी ड्राइवर ड्यूटी से नदारद था। ऐसे में एक घंटे बाद ही मां-बेटी की मौत हो गई थी।

वहीं विक्की को अन्य वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। यह देख सीतापुर विधायक (Sitapur MLA) रामकुमार टोप्पो भडक़ गए थे।

Also Read: MLA driver beaten girl: Video: विधायक के ड्राइवर ने युवती को पकडक़र बांहों में भरा, मना किया तो जड़े 3-4 थप्पड़

Sitapur MLA: विधायक ने कही थी ये बातें!

मामले में विधायक (Sitapur MLA) ने नाराजगी जताते हुए बतौली बीएमओ डॉ. संतोष सिंह से कहा कि मैं तुम्हें निलंबित करने की अनुशंसा करूंगा, साथ ही ड्राइवर पर भी बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी। उन्होंने सीएमचओ को फोन कर इस संबंध में कार्रवाई करने कहा।

Also Read: अस्पताल के फर्श पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, RMO सस्पेंड… स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दिए ये निर्देश

विधायक पर मारपीट का लगाया आरोप

इस मामले में बीएमओ ने विधायक रामकुमार टोप्पो (Sitapur MLA) पर अभद्र व्यवहार करने, निलंबित कराने की धमकी देने तथा उनके निज सचिव पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। वहीं एंबुलेंस के ड्राइवर मनोज दास ने विधायक व उनके साथ रहे लोगों पर गाली-गलौज करने व 3-4 थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now