Sky lightning: आंधी-तूफान के बीच गरज-चमक के साथ अलग-अलग स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर
बलरामपुर। बलरामपुर और MCB जिले में बुधवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत (Sky lightning) हो गई। पहली घटना बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के 2 गांव में हुई। इसमें चाचा भतीजा समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि मनेंद्रगढ़ इलाके में आकाशीय बिजली से एक युवक ने दम तोड़ दिया। हम आपको बता दें कि बुधवार की दोपहर मौसम में अचानक बदलाव आया और गरज चमक के साथ सरगुजा संभाग में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी।
बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगियानी और मझौली में बुधवार की दोपहर तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान ग्राम जोगियानी निवासी श्रीलाल पण्डो (30 वर्ष) और उसका भतीजा रोहित पण्डो (13) घर के दरवाजे के पास खड़े थे।
इससे दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के ही 3 अन्य बच्चे भी मामूली रूप से झुलस गए। बाद में उन्हें बलंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं ग्राम मझौली में 11 वर्षीय बच्चा देव साय अगरिया की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। वह हल्की बारिश के बीच खेत की ओर जा रहा था।
फेरीवाला झुलसा, 17 मवेशी भी मरे
वाड्रफ़ नगर क्षेत्र के ग्राम सुलसुली में बुधवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक फेरीवाला जहां झुलस गया, वहीं 5 गाय बैल और 12 बकरियों की मौत हो गई। घायल फेरीवाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेड़ के नीचे खड़े युवक पर गिरी आकाशीय बिजली
इधर बुधवार की दोपहर ही MCB जिले के मनेद्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मुसरा निवासी 25 वर्षीय रन साय पिता शिवलाल की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। घटन के दौरान बारिश से बचने वह एक पेड़ के नीचे खड़ा था।