Snake bite: घर में सो रहे भाई-बहन को जहरीले सांप ने डसा, दोनों की मौत, एक के गले पर तो दूसरे के हाथ पर मिले ये निशान

On: Monday, August 4, 2025 11:27 AM
ad

Snake bite: जमीन पर सोने के दौरान दोनों हुए सर्पदंश के शिकार, घर से अस्पताल तक पहुंचने में लग गए 3 घंटे, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत एक गांव में शनिवार की आधी रात घर में जमीन पेज सो रहे भाई और बहन को जहरीले सांप ने डस (Snake bite) लिया। दोनों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इस दौरान 3 घंटे का समय बीत चुका था। इस बीच जांच पश्चात डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के लिए समय पर साधन उपलब्ध नहीं होने से काफी देर हो गई। घटना में बेटे और बेटी की मौत से परिजन सदमे में हैं।

रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मितगई के सेमरटोला निवासी श्रवण आयाम का 8 वर्षीय पुत्र रामसाय और 14 वर्षीय पुत्री सोनिया शनिवार की रात घर में जमीन पर सोए थे। देर रात करीब 3 बजे सोनिया और रामसाय को कुछ काटने (Snake bite) का अहसास हुआ तो उनकी नींद खुल गई और वे रोने लगे।

इसपर परिजन उठे और किसी अनहोनी की आशंका पर वे डर गए। इस दौरान सोनिया के गले और रामसाय के हाथ पर सांप (Snake bite) द्वारा डसे जाने के निशान मिले। इधर दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, यह देख परिजन दोनों को लेकर रामानुजगंज अस्पताल जाने को निकले।

Also Read : भीषण सड़क हादसे में BJYM मंडल-अध्यक्ष समेत 2 की मौत, नाले में पलटी तेज रफ्तार कार, रात भर चीखते-चिल्लाते रहे घायल

पहले ट्रैक्टर फिर ऑटो से लेकर पहुंचे

परिजन द्वारा सर्पदंश (Snake bite) पीड़ित सोनिया और रामसाय को पहले ट्रैक्टर से काफी दूर लाया गया। फिर ऑटो में लेकर उन्हें अस्पताल पहुंचे। इस दौरान 3 घंटे का समय व्यतीत हो चुका था।

इधर जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि यदि समय रहते दोनों को अस्पताल लाया गया होता तो दोनों की जान बच सकती थी।

Also Read: क्रूरता की हदें पार: UP के ट्रक चालक को नचा-नचा कर बेल्ट से पीटा, पेशाब किया, फिर… घटना का VIDEO वायरल, देखकर उड़ जाएंगे होश

Snake bite: डॉक्टरों ने दी ये सलाह

डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी सांप (Snake bite) डसे तो उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाए। झाड़फूंक केचककर में न रहें, उससे समय की बर्बादी होती है। उन्होंने बारिश के सीजन में लोगों को जमीन पर सोने से भी मना किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now