Friday, May 23, 2025

ये इंसान का घर है या नागलोक! एक साथ दिखे लगभग 70-80 सांप, VIDEO देखकर कलेजा आ जाएगा बाहर

snake video viral: सोशल मीडिया में एक चौंका देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें फटी रह जाएंगी। बता दें कि घर के शौचालय की टंकी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लगभग 70-80 सांप देखे गए हैं।

snake video viral: महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक कलेजा बाहर आ जाने वाला ​मामला सामने आया है। जहां एक नवनिर्मित घर के शौचालय की टंकी में 1,2 नहीं बल्कि 70-80 सांप दिखाए दिए, जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना गया है। वहीं इतने सांपों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों के बीच टंकी में इतने सांप कहां से आए, ये चर्चा का विषय बना हुआ है।

snake video viral: टंकी में सांपों का झुंड दिखाई दिया…

दरअसल, पूरा मामला सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली चौराहे का है। जहां पर वीरेंद्र गुप्ता का नवनिर्मित मकान है। वीरेंद्र गुप्ता ने जैसे ही शौचालय की टंकी साफ करवाने के लिए खोलवाया, तो वीरेंद्र की आंखें फटी की फटी रह गई। वीरेंद्र को टंकी में सांपों का झुंड दिखाई दिया। सांपों का झुंड देखकर वहां मौजूद लोगों के भी होश उड़ गए।

Read more: पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक सामग्री के साथ धरे गए 3 कुख्यात आरोपी, शहर में करने वाले थे ये बड़ा कांड!

वन विभाग की टीम जुटी…

snake video viral: बता दें कि सांपों के झुंड को देखने के बाद वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई। लेकिन जानकारी देने के बाद भी घंटों बीत जाने के बाद वन विभाग का कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके बाद इस्लाम नाम के युवक हिम्मत दिखाते हुए टंकी में उतरा और मच्छरदानी की मदद से सभी सांप के बच्चों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।

Related articles