बदमाशों के हौसले बुलंद: आधी रात घर में घुसकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जमकर पीटा, किया पथराव, VIDEO वायरल

On: Monday, May 19, 2025 3:49 PM
बदमाशों के हौसले बुलंद: आधी रात घर में घुसकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जमकर पीटा, किया पथराव, VIDEO वायरल
ad

Crime News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर पर आधी रात को गुंडों ने पथराव किया और घर में घुसकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

रायपुर। Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। आए दिन इनके नए कारनामे देखने को मिल जाते हैं। इसी बीच बदमाशों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें 4 से 5 बदमाश युवकों ने एक व्यक्ति की बेदम पिटाई की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि रात के 2 बजे घर में घुसकर बदमाशों ने मारपीट की है। यह मामला सेजबहार मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत पंकज कुमार सिंह के घर पर कुछ बदमाशों ने पहले पथराव किया, फिर घर में घुसकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित पंकज सिंह ने आरोप लगाया है कि अमन बंजारे नाम के युवक और उसके साथियों ने उससे रंगदारी मांगी। जब उसने इनकार किया तो आरोपी घर से उठाकर ले गए और बुरी तरह मारपीट की। यही नहीं, घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया गया है।

देखें Video

Read More: ACB-EOW Raid: अशोक अग्रवाल के घर ACB-EOW का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम, DMF घोटाले की FIR में भी नाम

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपियों ने युवक को बेरहमी से पीटा। फिलहाल सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में रायपुर एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने कहा, पूरे प्रकरण पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी शेष है, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके अलावा आरोपियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment