‘आपका लहजा बता रहा है आपकी….’ इस वायरल पोस्टर से प्रदेश की सियासत में मची हलचल, देखें वीडियो

On: Saturday, May 24, 2025 3:20 PM
‘आपका लहजा बता रहा है आपकी....' इस वायरल पोस्टर से प्रदेश की सियासत में मची हलचल, देखें वीडियो
ad

Poster war: प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर वॉर ने जोर पकड़ लिया है। राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाए गए एक पोस्टर ने राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को निशाने पर ले लिया है।

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर पोस्टर वॉर सुर्खियों में आया। सोशल मीडिया पर समाजवादी मीडिया सेल की ओर से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के डीएन को लेकर की गई टिप्पणी के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। जमीन पर शुरू हुए प्रदर्शन के बाद यह विवाद पोस्टर वार तक खींचा चला आया। जिसके चलते भाजपा व समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से लगातार पोस्टर लगाकर एक दूसरे पर निशाना साधते नहीं थक रहे हैं।

वहीं हर कुछ दिनों सपा या तो भाजपा दोनों दल किसी न किसी मुद्दे पर एक-दूसरे को घेरने के लिए पोस्टर लगवा देते हैं। ऐसे में एक बार फिर सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें बिना किसी का नाम लिखे शायराना अंदाज में हमला बोला है, जिसे सपा के कार्यकर्ता ने लगवाया है।

Uttar Pradesh Politics: बता दें कि सपा कार्यकर्ता और अधिवक्ता अब्दुल अज़ीम मंसूरी ने सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगवाया है। पोस्टर में अखिलेश यादव की फोटो लगवाई गई है और एक स्लोगन लिखा हुआ है। स्लोगन में लिखा है- जो खानदानी सियासतदां होते हैं, मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना, आपका लहजा बता रहा है, आपकी सियासत नई-नई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment