Street solor light scam : छत्तीसगढ़ के ठग का कारनामा, नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर 1.50 करोड़ की धोखाधड़ी, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

On: Saturday, May 24, 2025 11:00 AM
ad

Street solor light scam संचालक प्रेमजीत शर्मा के साथ व्यवसायिक वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से संपर्क हुआ। जिसके द्वारा नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर जसमिंदर से डेढ़ करोड़ रुपए निवेश कराया।

दुर्ग. Street solor light scam नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर भिलाई के एक शख्स से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमजीत शर्मा पिछले दो साल से फरार था। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा। पूरा मामला जिले के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।

वॉट्सऐप में हुआ था संपर्क

स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जसमिंदर सिंग दिघवा निवासी थाना सुपेला ने सूचना दिया कि 2017 में संजीवीटी इंटरप्राइजेस लिमिटेड मुम्बई के संचालक प्रेमजीत शर्मा के साथ व्यवसायिक वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से संपर्क हुआ। जिसके द्वारा नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर जसमिंदर से डेढ़ करोड़ रुपए निवेश कराया।

Street solor light scam पीड़ित पहुंचा थाने

प्रार्थी द्वारा रकम निवेश करने के बाद अधिक बारिश होने के कारण नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट बंद होने और नाईजीरिया में नए सोलर स्ट्रीट लाईट का अनुबंध होने के संबंध में आरोपी द्वारा कूटरचित दस्तावेज भेजा गया था। Street solor light scam प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला (चौकी स्मृतिनगर) में अपराध क्रमांक 530/2023 धारा 420,467,468,471,120(बी) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

Read more : Salman Khan : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसा छत्तीसगढ़ का युवक, पुलिस में ऐसे पकड़ा, यहां का है रहने वाला

बिहार के पटना से गिरफ्तार आरोपी

प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश के लिए टीम बिहार भेजा गया। जहां उप निरीक्षक सिंकू कुमारी, थाना पाटलिपुत्र, पटना बिहार की एवं तकनीकी सहायता से इंद्रपुरी जिला पटना बिहार से संजीवीटी इंटरप्राइजेस लिमिटेड मुम्बई के संचालक प्रेमजीत शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment