Saturday, May 10, 2025

Crime News: दिनदहाड़े हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी, जानें मामला…

Crime News: राजधानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े एक युवक हॉस्टल में घुसकर छात्र को गोली मार दिया। जख्मी हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक ने वहीं दम तोड़ दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Crime News: राजधानी पटना से एक युवक के गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, जहां छात्रावास में 2 युवकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। तो दूसरे गुट के युवक ने एक युवक को गोली मार दिया। (Crime News in Bihar) गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। बता दें यह पूरा मामला बिहार के पटना जिले के बहादुरपुर थाना अंतर्गत सैदपुर छात्रावास का है।

Crime News: घटना स्थल से खोखा बरामद

जानकारी के मुताबिक सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे एएसपी अखिलेश जाने बताया कि मृत्यु युवक की पहचान वारसलीगंज निवासी 22 साल के चंदन कुमार के रूप में हुई है। वह सैदपुर छात्रावास में रहता था। (Crime News in Bihar) इस छात्रावास में रहने वाले अन्य युवकों के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट के दौरान चली गोली लगने से उसकी मौत हो गई। एएसपी ने आगे जानकारी दी कि घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

Crime News: घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए। घटना को अंजाम देने वाले युवकों के बारे में मिली जानकारी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। (Crime News in Bihar) उन्होंने बताया कि मृतक युवक तथा घटना को अंजाम देने वाला युवक विद्यार्थी है या सैदपुर छात्रावास में अवैध तरीके से रह रहा था, इस मामले की भी जांच की जा रही है।

Related articles