Viral Video: स्कूल परिसर में पढ़ाई के बजाय ‘शुरू हो जातिस मया के कहानी’ और ‘जीना हे त पीना हे’ जैसे फूहड़ गानों पर रील बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
रायपुर। Viral Video: इन दिनों युवाओं पर रील का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। वायरल होने के लिए लोग अजीबो-गरीब हरकतें करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर के अभनपुर से सामने आया है। जहां पढ़ाई- लिखाई छोड़क युवा रील बना रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को एक हे दिवाना, एक हे दीवानी जैसे गाने पर शूट किया गया है, जिसमें स्कूल परिसर को बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल किया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। पूरा मामला रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में स्थित परसदा (सोंठ) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है।
Viral Video: देखें वायरल Video
Read More: Road Accident: बेकाबू कार ने 5 लोगों को कुचला, भीषण हादसे में 3 की मौत… देखें LIVE VIDEO
प्राचार्य सहित स्कूल समिति ने मामले में चुप्पी साध ली
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्कूल शिक्षा का मंदिर है, और यहां इस तरह की फूहड़ता निंदनीय है। आश्चर्यजनक बात यह है कि वीडियो में दिखने वाले युवक-युवती उस स्कूल के छात्र भी नहीं हैं। हैरानी तो तब हुई जब प्राचार्य सहित स्कूल समिति ने मामले में चुप्पी साध ली।
वहीं अब देखना है की इस मामले में कोई एक्शन लिया जाता है या नहीं। बता दें कि इस घटना ने न केवल स्कूल की छवि को धूमिल किया है, बल्कि सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं
होगी कड़ी कार्रवाई : DEO
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्कूल परिसर में कुछ युवक-युवतियां अश्लील गानों पर डांस करते नजर आ रहे। इस मामले की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय खंडेलवाल ने कहा, स्कूल में इस तरह का रील बनाना बिल्कुल गलत है। इसके लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। मैंने वीडियो देखा है और यह स्वीकार्य नहीं है। इसकी जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।