Suddenly train cancelled :  भारत–पाकिस्तान विवाद के बीच आखिर क्यों कैंसिल की गई छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली तीन ट्रेनें?

On: Saturday, May 10, 2025 4:33 PM
ad

Suddenly train cancelled रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा दो ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस और टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर शामिल हैं।

रायपुर। Suddenly train cancelled रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा दो ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस और टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर शामिल हैं। तीनों ट्रेनें 12 मई से 30 मई तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेगी।  दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि इन ट्रेनों को रांची मंडल में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण रद्द किया गया है।

Suddenly train cancelled इसलिए रद्द की हैं ट्रेनें

इस परियोजना के तीसरे और अंतिम चरण में 5 मई से 30 मई तक निर्माण कार्य होगा। जिस वजह से अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक किए जाएंगे। Suddenly train cancelled इसके अलावा चक्रधरपुर मंडल के सागारा रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड में 11 से 26 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द की गई ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे ने सूचना जारी की है कि गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2025 को रद्द किया गया है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई 2025 को नहीं चलेगी।

गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर 11 से 26 मई तक रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

जिन दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं उनमें गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 11, 13 और 16 मई को परिवर्तित मार्ग ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी। इसी तरह गड़ी संख्या 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 16 मई को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर चलेगी।

Read more : Vyapam TET exam : सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी, व्यापम ने जारी किया TET परीक्षा का  शेड्यूल, शुरू कीजिए तैयारी

रेल प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग की अपील की है।

यात्रियों से निवेदन किया गया है कि यात्रा शुरू करने से पहले NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन के माध्यम से ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment