रफ में नोट्स लिखने पर शिक्षिका नाराज, 15 छात्राओं को बांस की छड़ी से पीटा, हाथ-पीठ में सूजन… मचा बवाल

On: Sunday, August 3, 2025 1:39 PM
रफ में नोट्स लिखने पर शिक्षिका नाराज, 15 छात्राओं को बांस की छड़ी से पीटा, हाथ-पीठ में सूजन… मचा बवाल
ad

Students beaten up in school: आए दिन स्कूलों में छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला अंबिकापुर के सेंट जोंस हायर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां एक महिला शिक्षिका ने 11वीं की करीब 15 छात्राओं को बांस की छड़ी से पीट दिया।

अंबिकापुर। Students beaten up in school: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सेंट जोंस हायर सेकेंडरी स्कूल की एक महिला शिक्षिका ने 11वीं की छात्राओं को बांस की छड़ी से बुरी तरह पीटा। छात्राओं के हाथ सूज गए और कुछ के शरीर पर निशान भी उभर आए। घटना के बाद कई छात्राएं इतनी डर गईं कि उन्होंने स्कूल जाने से इनकार कर दिया।

मामला सेंट जोंस हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जानकारी के अनुसार, नवापारा स्थित इस निजी स्कूल में छात्राओं ने रफ कॉपी पर नोट्स लिखा था, जिससे नाराज होकर शिक्षिका ने करीब 15 छात्राओं की पिटाई कर दी। मामला सामने आने पर अभिभावकों ने विरोध जताया और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से शिकायत करने की बात कही है।

स्कूल प्राचार्य पीटर खेस ने अभिभावकों से माफी मांगी

स्कूल प्राचार्य पीटर खेस ने घटना को दुर्भाग्यजनक बताया है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों से माफी मांगी जाएगी और संबंधित शिक्षिका को चेतावनी दी जाएगी। फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Read More: 2 दोस्तों ने युवक को सड़क पर कुल्हाड़ी से काटा, आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, मचा बवाल

DEO का बयान

सरगुजा के जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा ने कहा कि अब तक उनके संज्ञान में शिकायत नहीं आई है, लेकिन अगर ऐसी घटना हुई है तो यह गंभीर मामला है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अभिभावकों की मांग

अभिभावकों का कहना है कि मौजूदा समय में छात्रों के साथ इस तरह की मारपीट पूरी तरह से गलत है। आरटीई एक्ट 2009 के तहत बच्चों को शारीरिक या मानसिक दंड देना कानूनन अपराध है। इस मामले में शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now