Sunday, May 4, 2025

Teacher died due to lightning: बारिश से बचने चौक पर खड़े शिक्षक पर आसमान से गिरी आफत, पल भर में मौत

Teacher died due to lightning: मैनपाट के कुनकुरी में पदस्थ शिक्षक के साथ हुआ हादसा, रिश्तेदार के घर से लौटते समय होने लगी थी बारिश

अंबिकापुर। मौसम ने शनिवार की दोपहर अचानक करवट बदली और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। इसी बीच सीतापुर थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। बारिश से बचने एक शिक्षक चौक पर खड़ा हो गया और बारिश बंद होने का इंतजार करने लगा। इसी बीच वहां आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर शिक्षक की मौत (Teacher died due to lightning) हो गई। शिक्षक की मौत से परिजनों व क्षेत्र के शिक्षकों में शोक की लहर फैल गई।

मैनपाट क्षेत्र के ग्राम केसला निवासी शिक्षक हरीश कुमार (Teacher died due to lightning) अपने रिश्तेदार के घर ग्राम तमता गया था। शनिवार की दोपहर वह घर लौट रहा था। इसी बीच मौसम बिगड़ा और बारिश होने लगी। वह सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजौटी के पास पहुंचा था।

Teacher died due to lightning
Teacher Harish Kumar who died in sky lightning

भीगने से बचने वह रजौटी चौक पर खड़ा होकर बारिश बंद होने का इंतजार करने लगा। इसी बीच वहां आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत (Teacher died due to lightning) हो गई।

Also Read: Cg cabinet minister : फरियाद सुनने पत्थर पर बैठ गईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लोगों से बोलीं– किसी ने आपका काम रोका तो उसे देख लूंगी, 2 अफसरों को लगाई फटकार

लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

आकाशीय बिजली (Teacher died due to lightning) गिरने के बाद चौक से कुछ दूरी पर खड़े स्थानीय लोग पहुंचे। शिक्षक को जमीन पर गिरा देख वे उसे सीतापुर अस्पताल ले गए। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षक हरीश कुमार मैनपाट क्षेत्र के ग्राम कुनकुरी स्कूल में पदस्थ था।

Related articles