Teacher raped girl: शादी करने की बात पर करता रहा टालमटोल, युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के एक शिक्षक का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल शिक्षक द्वारा एक युवती को शादी का झांसा देकर पिछले 2 साल से बलात्कार (Teacher raped girl) किया जा रहा था। युवती जब उसे शादी करने की बात कहने लगी तो वह टालमटोल करता रहा। जब युवती को लगा कि शिक्षक उसे धोखा दे रहा है तो उसने मामले की रिपोर्ट वाड्रफनगर चौकी में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर निवासी शिक्षक मार्कंडेय मिश्रा पिता रामयश मिश्रा 40 वर्ष वर्ष 2023 में किराए के मकान में रहता था। इस दौरान उसकी वहीं की एक युवती से पहचान हुई। इसके बाद दोनों बातचीत करने लगे।
शिक्षक ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। युवती उसकी बातों में आ गई। इसके बाद युवक ने उससे शारीरिक संबंध (Teacher raped girl) बनाए। आए दिन वह युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा।
जब युवती ने शादी करने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। यही नहीं, युवती को वह अपने साथ प्रतापपुर स्थित घर ले जाकर साथ रखा और बलात्कार करता रहा।
Teacher raped girl: युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट
युवती बार-बार उससे शादी करने की बात कहती रही, लेकिन वह हर बार टालता रहा। जब युवती को लगा कि शिक्षक (Teacher raped girl) उसे धोखा दे रहा है, वह उससे शादी नहीं करेगा तो उसने 3 जुलाई को वाड्रफनगर चौकी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को बीएनएस की धारा 69 के तहत जेल भेज दिया।