Wednesday, May 14, 2025

Dil E Nadaan Song Teaser: ‘हाउसफुल 5’ के नए गाने ‘दिल ए नादान’ का टीजर आउट, अक्षय ने शेयर किया पोस्ट, Watch Video

Dil E Nadaan Song Teaser: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का दूसरा गाना ‘दिल ए नादान’ का टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है। इस गाने का पूरा वर्ज़न 15 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा।

Dil E Nadaan Song Teaser: फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का एक और गाना ‘दिल ए नादान’ का टीजर कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। बता दें कि अक्षय ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर ‘दिल ए नादान’ गाने का टीजर शेयर किया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि ये पूरा गाना कब रिलीज होने वाला है।

Read more: BIG Breaking News: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या… मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे, इलाके में मचा हड़कंप

इस दिन आएगा पूरा गाना…

Dil E Nadaan Song Teaser: हाउसफुल 5 का दूसरा गाना दिल-ए-नादान का आज प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें गाने की पहली झलक दिखाई गई है। तो वहीं अब जाकर दर्शकों को इस फिल्म के दूसरे गाने Dil E Nadaan के पूरे वीडियो के रिलीज होने का इंतजार है। बता दे कि Housefull 5 का गाना Dil E Nadaan कल यानि 15 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के गाने की पहली झलक ने दर्शकों के मन में एक अलग उत्साह पैदा कर दिया है।

https://www.instagram.com/reel/DJn0yoCT9EX/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Related articles