Tejashwi Yadav Convoy Accident: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बड़े सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। तेजस्वी यादव के काफिले में एक ट्रक घुस आया और ट्रक ने स्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी
पटना। Tejashwi Yadav Convoy Accident: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव एक बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए। दरअसल, मधेपुरा में देर रात तेजस्वी यादव का काफिला हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए हैं। घटना में पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं। तेजस्वी ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है।
चाय की दुकान पीने के लिए रुके थे तेजस्वी
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव मधेपुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पटना लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर वे चाय पीने के लिए रुके थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी सुरक्षा में चल रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना में वैशाली जिला बल के पुलिसकर्मी और तेजस्वी यादव के साथ चल रहे एस्कॉर्ट के पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
अफरा-तफरी मच गई
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल सुरक्षाकर्मियों को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह रही कि तेजस्वी यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के तुरंत बाद वे स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों की देखभाल की।
जानिए हादसे पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
इस हादसे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मधेपुरा से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे तो चाय पीने के लिए हम लोग रुके थे। हम रुके हुए थे तो एक ट्रक अनियंत्रित होकर ठीक मेरे सामने 2-3 गाड़ियों में टक्कर मारा। हमारे सुरक्षाकर्मी खड़े थे। उनके ऊपर गाड़ी आ गई और 2-3 लोग जख्मी हुए है। एकदम हमारे से 5 फीट की दूरी पर ये हादसा हुआ।
अगर हल्का- सा ही और अनियंत्रित होता तो हम लोगों के ऊपर भी आ जाता। प्रशासन के लोगों ने आगे टोल को रुकवा कर उस ट्रक को पकड़ा है। घटना जो हुई उसमें लापरवाह जो लोग हैं उनपर तो एक्शन होना चाहिए।