Thursday, May 29, 2025

The Burning Tanker: Video: अंबिकापुर-रायगढ़ NH के लमगांव पुलिया पर डीजल-पेट्रोल लोड टैंकर पलटा, लगी भयंकर आग, 5 किमी से दिख रहा धुएं का गुबार

The Burning Tanker: टैंकर में आग लगने से सड़क के दोनों ओर चार पहिया और दुपहिया वाहनों की लगी लाइन, मौके पर पहुंची पुलिस

अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ NH पर स्थित लमगांव पुलिया के ऊपर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे डीजल, पेट्रोल लोड टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे टैंकर में आग (The burning tanker) लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग लगने से धुएं का गुबार आसमान को छूने लगा। मौके पर फिलहाल स्थिति ये है कि करीब 5 किमी दूर से धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। मौके पर राहगीरों, स्थानीय लोगों और पुलिस की भीड़ जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि टैंकर अंबिकापुर की ओर से रायगढ़ की ओर जा रहा था। वह अंबिकापुर-रायगढ़ NH स्थित लमगांव पुलिया पर पहुंचा ही था कि ज्यादा घुमाव होने की वजह से चालक टैंकर (The burning tanker) को मोड नहीं सका और हादसा हो गया।

टैंकर का एक सिरा पुलिया के नीचे गिर गया, जबकि दूसरा सिरा पुलिया पर ही रह गया। हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई। इस दौरान चालक और क्लीनर ने टैंकर से कूदकर जान बचाई और वहां से भाग निकले।

Also Read: Sex करने के बाद BJP नेता ने महिला के साथ किया कपल डांस, सामने आया एक और video, देखें

The burning tanker: वाहनों की लगी लाइन

टैंकर में आग (The burning tanker) लग जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी हुई है। आग इतनी भयावह है कि सड़क पार करना काफी खतरनाक है। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मार्ग को बंद कर रखा है,

हालांकि कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते भी नजर आए। यदि टैंकर ब्लास्ट होता है तो लोगों की जान को खतरा है। फिलहाल मौके पर दमकल की टीम को बुलाया गया है और रेस्क्यू जारी है।

Related articles