पूर्व विधायक के भाई की जंगल में मिली सड़ी-गली लाश, कंकाल में तब्दील हुआ चेहरा…. 7 जुलाई से थे लापता

On: Thursday, July 31, 2025 4:27 PM
पूर्व विधायक के भाई की जंगल में मिली सड़ी-गली लाश, कंकाल में तब्दील हुआ चेहरा…. 7 जुलाई से थे लापता
ad

Former MLA’s brother’s dead body found: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक के छोटे भाई की लाश मिली है। यहां तक की आधी लाश कंकाल बन चुकी है।

रायगढ़। Former MLA’s brother’s dead body found: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की लाश मिली है। लाश सड़ी गली हालत में मिला है। यहां तक की आधी लाश कंकाल बन चुकी है, जो 6 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार 7 जुलाई को अपनी बेटी को स्कूल छोडने निकले थे। इसी बीच वो रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे। परिजनों के द्वारा पतासाजी करने पर उनके फोन का लास्ट लोकेशन जशपुर में मिला था। इस बीच लापता जयपाल सिंह सिदार के बारे में सूचना देने वालों को परिजनों द्वारा 21 हजार रूपये नगद देने की भी घोषणा की गई थी।

Read More: दर्दनाक हादसा: सड़क पर बैठे गायों को अज्ञात वाहन ने कुचला, 15 की मौत… 2 माह में 100 से अधिक मवेशी गंवा चुके हैं अपनी जान

Former MLA’s brother’s dead body found: जंगल में मिली पूर्व लाश

इसी बीच बुधवार की शाम सिसरिंगा मंदिर के पास जंगल से एक व्यक्ति की लाश मिली। लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी। शव का चेहरा पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो चुका था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने शव की पहचान के लिए परिजनों को बुलाया। शव की पहचान लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार के रूप में हुई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई पुष्टि नही की है। मगर मामला हत्या से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है।

कंकाल में बदला चेहरा

जयपाल सिंह की लाश सड़ी गली अवस्था में मिली। उसके कपड़े बाॅडी में चिपके हुए मिले हैं. सिर कंकाल बन चुका था। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि 3 संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उनसे ही पूछताछ के बाद यह शव मिला है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now