ब्लेड से 21 वार कर युवती ने काटी हाथ की नस, मोबाइल पर बात करते समय उठाया ये खौफनाक कदम… मचा हड़कंप

On: Wednesday, August 20, 2025 1:00 PM
युवती ने ब्लेड से 21 वार कर काटी हाथ की नस, मोबाइल पर बात करते समय उठाया ये खौफनाक कदम… मचा हड़कंप
ad

CG Crime News: युवती ने कॉल पर बातचीत करने के बाद अपनी हाथ की नसे काट ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

कोरबा। Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने कॉल पर बातचीत करने के बाद अपनी हाथ की नसे काट ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का।

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक युवती श्याम मंदिर के पास एटीएम पर थी। युवती काफी समय से मोबाइल में बात करते हुए इधर-उधर घूम रही थी। अचानक से उसे गुस्सा आया और उसने ब्लैड लेकर अपने दाएं हाथ में एक नहीं बल्कि 21 बार वार करते हुए हाथ की नस काटने की कोशिश की। इसके बाद लड़की बेहोश होकर गिर पड़ी।

Read More: चलती बाइक पर कपल का खुल्लम-खुल्ला रोमांस, प्रेमी से लिपटकर बाइक की टंकी पर बैठी GF, फिर… VIDEO देखकर उड़ जाएंगे होश

पहली बार युवती को इलाके में देखा

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती की उम्र करीब 20-21 साल है और पहली बार इस इलाके में देखा गया। वह बस या ऑटो से उतरकर मोबाइल पर बात करते हुए वहां आई थी। इस मामले में सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है। 112 की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामला सामने आने पर जांच की जाएगी। फिलहाल युवती का इलाज जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now