Headmaster beats up student: छात्रा को डंडे से पीटकर हेडमास्टर ने तोड़ा पैर, मासूम बोली – क्लास में बात करने पर पीटा… अस्पताल में भर्ती

On: Tuesday, August 19, 2025 12:13 PM
Headmaster beats up student: छात्रा को डंडे से पीटकर हेडमास्टर ने तोड़ा पैर, मासूम बोली - क्लास में बात करने पर पीटा… अस्पताल में भर्ती
ad

Headmaster beats up student: हेडमास्टर ने कक्षा दूसरी की छात्रा की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडे के वार से छात्रा के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। आखिर किस बात पर आया था गुस्सा? आइए जानें पूरा मामला…

अंबिकापुर। Headmaster beats up student: छत्तीसगढ़ में शिक्षक की हैवानियत का मामला सामने आया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र के कंजिया प्राथमिक शाला में हेडमास्टर ने कक्षा दूसरी की छात्रा की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडे के वार से छात्रा के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। छात्रा को अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां 3 दिनों से उसका इलाज जारी है।

Headmaster beats up student: जानें क्या है पूरा मामला

शंकरगढ़ ब्लॉक के जगिमा-पटना गांव निवासी शिवकुमार यादव की बेटी ललिता यादव कंजिया कक्षा दूसरी की छात्रा है। 5 दिन पहले क्लास में दूसरे बच्चों से बातचीत करने पर प्रधानपाठक हेरालुयुस टोप्पो नाराज हो गए और मासूम के पैरों पर डंडे से मारा। पिटाई के बाद ललिता के पैरों में तेज दर्द शुरू हो गया और रात होते-होते उसका पैर सूज गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इलाज पर अब तक 10,000 रुपये खर्च

एक्स-रे में पता चला कि ललिता के पैर में फ्रैक्चर है। पिछले 3 दिनों से वह निजी हॉस्पिटल में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। शिवकुमार यादव ने बताया कि इलाज पर अब तक 10,000 रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन हेडमास्टर ने अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं दी।

Read More: पति की गैरमौजूदगी में पड़ोसी से शारीरिक संबंध बनाती थी पत्नी, प्रेग्नेंट होने कराया गर्भपात, फिर… हो गया बड़ा कांड

BEO बोले- शिकायत नहीं मिली

इस पूरे मामले को लेकर शंकरगढ़ बीईओ जय गोविंद तिवारी ने कहा कि मामला सुनने में आया है, लेकिन कोई शिकायत अब तक उनके पास नहीं पहुंची है। शिकायत पहुंचती है तो हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि स्कूल में मारपीट की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलेगी तो मामले की जांच की जाएगी।

परिजन बोले-10 हजार खर्च, शिक्षक ने नहीं दिया पैसा

छात्रा के पिता शिव कुमार यादव ने बताया कि हॉस्पिटल में जांच एवं दवाओं में अब तक करीब 10 हजार रुपये खर्च हो गया है। हेडमास्टर ने खर्च देने का आश्वासन दिया है। वे उपचार के लिए अंबिकापुर आ गए थे, इसलिए कहीं शिकायत नहीं की गई है। वे चाहते हैं कि हेडमास्टर इलाज का खर्च वहन करे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now