Murder Case: पति ने चरित्र शंका पर बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को तालाब में फेंक दिया। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
बलरामपुर। CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। यह मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सीताराम (35) की शादी सुनिता पैकरा से 2015 में हुई थी। दंपती के तीन बच्चे भी हैं। वह पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था, जिसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद भी होता था। इसी बीच 27 अगस्त को विवाद के बाद पति ने तालाब के पास पत्नी का प्लास्टिक की रस्सी से घोंट दिया। फिर शव को तालाब में फेंक दिया।
आरोपी गिरफ्तार
लोगों को तालाब में तैरती लाश मिली और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से शव बरामद किया। मृतका के गले में सफेद रंग की प्लास्टिक रस्सी बंधी मिली। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More: Bus accident: तेज रफ्तार बस ने सवारियों से भरी वैन को मारी टक्कर, महिला की मौत, 4 घायल
आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो उसने जुर्म स्वीकार किया। उसके खिलाफ धारा 103(1), 238 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।