जूता नहीं पहनने पर शिक्षक की हैवानियत: छात्र पर बरसाई छड़ी, पैर और पीठ पर चोट के निशान, मचा बवाल

On: Monday, August 25, 2025 2:58 PM
जूता नहीं पहनने पर शिक्षक की हैवानियत: छात्र पर बरसाई छड़ी, पैर और पीठ पर चोट के निशान, मचा बवाल
ad

Crime News: “स्कूल शिक्षा का मंदिर” कहने का अर्थ यह है कि यहां केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं, बल्कि मानवीय मूल्य और संस्कार भी सिखाए जाते हैं। लेकिन कुछ शिक्षकों की हैवानियत से यह पवित्र स्थान शर्मसार हो रहा है।

अंबिकापुर। CG Crime News: “स्कूल शिक्षा का मंदिर” कहने का अर्थ यह है कि यहां केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं, बल्कि मानवीय मूल्य और संस्कार भी सिखाए जाते हैं। लेकिन कुछ शिक्षकों की हैवानियत से यह पवित्र स्थान शर्मसार हो रहा है। ऐसा ही एक मामला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से सामने आया है, जहां जूता न पहनकर स्कूल आने पर एक शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, कोटाडोल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक महेंद्र प्रजापति ने 11वीं कक्षा के छात्र शुभकरण कुजूर की छड़ी से पिटाई कर दी। शिक्षक ने पैर और पीठ पर वार किए, जिससे छात्र के शरीर पर कई जगह चोट के निशान आ गए। दर्द से छात्र चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन शिक्षक को रहम नहीं आया। छात्र के शरीर में कई जगह चोट के निशान उभर आए हैं। बता दें कि इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया।

CG Crime News: माफी मांगने के बाद थाने में दर्ज नहीं हुई शिकायत

घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है। मामला कोटाडोल थाने तक पहुंचा, लेकिन शिक्षक ने छात्र से माफी मांग ली। इसके बाद छात्र ने कहा कि वह शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं चाहता, क्योंकि इससे स्कूल की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित होगी। इसलिए थाने में शिकायत दर्ज नहीं की गई।

Read More: 28 साल की महिला का 67 साल के बुजुर्ग से था अवैध संबंध, दोनों की लव स्टोरी में आया ट्विस्ट, फिर… एक की मौत

प्राचार्य बोले- घटना के समय स्कूल में नहीं था

स्कूल प्राचार्य गुड्‌डूराम किस्पोट्‌टा ने बताया कि घटना के समय वे प्रशिक्षण के सिलसिले में मनेंद्रगढ़ गए हुए थे। वहीं पीड़ित छात्र ने स्वीकार किया कि शिक्षक ने उससे माफी मांग ली है।

बीईओ ने गठित की जांच टीम

वहीं इस मामले में बीईओ इस्माइल खान ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। सोमवार को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now