आजादी के पर्व से पहले तिरंगे का अपमान? कोरबा SP की गाड़ी में उल्टा लगा झंडा, तस्वीर देख भड़के लोग

On: Thursday, August 14, 2025 12:36 PM
आजादी के पर्व से पहले तिरंगे का अपमान? कोरबा SP की गाड़ी में उल्टा लगा झंडा, तस्वीर देख भड़के लोग
ad

Big Breaking News: 15 अगस्त 2025 को देश आजादी के 78 साल पूरे करेगा। देशवासी 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएंगे, लेकिन इससे पहले राष्ट्रध्वज को लेकर जिला प्रशासन की एक बड़ी चूक सामने आई।

कोरबा। Independence Day 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले सेहैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल, एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत 15 अगस्त की तैयारी का जायजा लेने सीडल ग्राउंड पहुंचे थे, जहां एसपी की सरकारी गाड़ी में सामने की ओर तिरंगा झंडा उल्टा लगा हुआ देखा गया।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे अधिकारी

बताया जा रहा है कि 13 तारीख की सुबह सीएसईबी ग्राउंड में यह घटना सामने आई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत सीएसईबी ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान एसपी और कलेक्टर गाड़ी में सवार होकर रिहर्सल कर रहे थे। जहां गाड़ी में तिरंगा झंडा उल्टा था, इसका फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा। कुछ लोगों का कहना है कि यह देश के झंडे का अपमान है और इस तरह की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

देखें तस्वीरें

यह दृश्य देखकर उपस्थित लोगों और सोशल मीडिया पर सक्रिय नागरिकों में नाराजगी फैल गई। देश के राष्ट्रीय ध्वज का ऐसा अपमान न केवल असंवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह सवाल भी खड़े करता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी राष्ट्रीय प्रतीकों के महत्व को समझते हैं? क्या तिरंगे का सम्मान केवल तिरंगा यात्राओं और औपचारिक आयोजनों तक सीमित रह गया है?

आजादी के पर्व से पहले तिरंगे का अपमान? कोरबा SP की गाड़ी में उल्टा लगा झंडा, तस्वीर देख भड़के लोग

Read More: स्कूल के बच्चों से खिंचवाया ट्रांसफार्मर, पूर्व CM बघेल बोले – शिक्षा और ऊर्जा विभाग दोनों CM के पास, फिर भी चुप्पी क्यों? VIDEO वायरल

ये अफसर भी मौजूद

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, एडिशनल एसपी नितीश ठाकुर, सयुंक्त कलेक्टर मनोज कुमार, एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। लेकिन उल्टा झंडा पर किसी की नजर नहीं पड़ी।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

घटना सामने आने के बाद से आम जनता और कई सामाजिक संगठनों ने इसकी जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन की तरफ से अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस घटना ने स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व से पहले सरकारी मशीनरी की सतर्कता पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now