CG Murder Case: छत्तीसगढ़ से राजा रघुवंशी और सोनम की तरह ही एक और मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी।
कोण्डागांव। Murder Case: इंदौर की सोनम के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन हम आपको धमतरी की सोनम के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को जंगल में जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जंगल में मिला अधजला शव
30 जून को माकड़ी थाना क्षेत्र के मगेदा जंगल में एक अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान 33 वर्षीय धर्मवीर के रूप में हुई, जो तमिलनाडु के धरमपुरी में मजदूरी करता था। पुलिस को शव के पास से एक जली हुई एंटी-रैबिस वैक्सीन पर्ची मिली, जिससे उसकी पहचान हुई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि धर्मवीर को बहला-फुसलाकर रास्ते में शराब पिलाई गई और ओडिशा के रायगढ़ होते हुए मगेदा के जंगल में ले जाया गया। वहां क्रिकेट बैट से सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई। पहचान छिपाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई, लेकिन बारिश के कारण शव पूरी तरह नहीं जल सका।
पत्नी और प्रेमी ने की थी हत्या की साजिश
जांच में पता चला कि धर्मवीर की पत्नी रवीना नागरची (23), जो वर्तमान में नगरी ब्लॉक के कुकरेल गांव में रह रही थी, का विजय विदेश मरकाम नामक युवक के साथ अवैध संबंध था। दोनों ने मिलकर धर्मवीर की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर रवीना नागरची और विजय मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।