Theft in TS Singh Deo house: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के घर चोरों ने कोठीघर कैंपस से पोर्च पर लगी 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चोरी कर ली।
सरगुजा। Theft in TS Singh Deo house: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के घर को चोरों ने धावा बोल दिया। अंबिकापुर स्थित घर में चोरों ने उनके कोठीघर कैंपस से पोर्च पर लगी पीतल से बनी हाथी की मूर्ती पर हाथ साफ कर के फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 3 अगस्त की रात को हुई थी, जब सिंहदेव विदेश यात्रा पर थे। उनके मैनेजर राजसोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि कोठीघर परिसर से पीतल के हाथी की मूर्ति चोरों ने चोरी की। कोठीघर परिसर के पोर्च में कई तरह की मूर्तियां है। चोर पीतल की करीब 15 किलोग्राम वजनी हाथी की मूर्ति लेकर फरार हो गए।
Theft in TS Singh Deo house: कोतवाली पुलिस जुटी जांच में
पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे चोरों की पहचान की जा सके। वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर पुलिस की टीम अलग-अलग एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है।
देखें VIDEO
पुलिस ने कही ये बात
बता दे कि इन दिनों अंबिकापुर शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है, जिसमें मोटरसाइकिल और अन्य सामान की चोरी शामिल है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि “पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव जी के घर चोरी की शिकायत मिली है। 15 किलो वजनी हाथी की मूर्ति चोरी हुई है। हम CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जल्द चोरों को पकड़ लेंगे।”