Tuesday, May 6, 2025

Thunderstorm in cg : अभी बिलासपुर जाने से पहले अच्छी तरह कर लें प्लानिंग, यहां आया है भारी तूफान, हवा की रफ्तार 72km/ph, संभल कर चलाएं गाड़ी

Thunderstorm in cg बिलासपुर में तूफान और बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरा शहर थम गया। गई इलाकों में अभी तक भी बिजली गुल है। इसके अलावा आधे शहर में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी है। इस साल कुदरत छत्तीसगढ़ पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान बना हुआ है।

बिलासपुर। Thunderstorm in cg सोमवार को तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने शहर को हिला कर रख दिया है। कई हिस्सों में पेड़ों के गिरने, खंभों के झुकने और तारों के टूटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जबड़ा पार और ईरानी मोहल्ले के बीच नाले के पास पेड़ तारों पर गिर गया, जिससे बिजली का खंभा झुक गया।

बिजली विभाग को व्यवस्था ठीक करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है और अब तक सरकंडा के जबड़ापारा में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है। पेड़ इतना भारी था कि तारों के साथ पूरा खंभा नीचे झुक गया। बिजली विभाग के लोग अब तक खंभे को सीधा नहीं कर पाए हैं और तारों की मरम्मत भी अधूरी है। नीचे गिरे तार बता रहे हैं कि ये तूफान बिजली विभाग को भी हिला कर रख गया।

Read more: डॉक्टर को समझाइश देना पड़ा महंगा, गंदी हरकतें करते पकड़े गए कपल ने की मारपीट, सिर पर पत्थर मारकर फरार हुई प्रेमिका

Thunderstorm in cg शहर में बत्ती गुल

बिलासपुर में तूफान और बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरा शहर थम गया। गई इलाकों में अभी तक भी बिजली गुल है। इसके अलावा आधे शहर में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी है। इस साल कुदरत छत्तीसगढ़ पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान बना हुआ है।

Related articles