GF की इन हरकतों से तंग आकर लड़के ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट में लिखा- अब सब अपने बेटों को संभाल लो…

On: Wednesday, May 28, 2025 4:18 PM
Tired of girlfriend harassment, boy committed suicide
ad

boy committed suicide: प्रेमी जोड़ो की कई दास्तां सुनी होगी, जिसमें प्रेमिका के ही प्रताड़ित होने की खबर देखने को मिलती है। लेकिन इस बार मामला उल्टा ही है। एक लड़के ने अपनी प्रेमिका से प्रताड़ित होने के बाद सीधे मौत को ही गले लगा लिया।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक लड़के ने अपनी प्रेमी से त्रस्त होकर सीधे मौत को ही गले लगाना सही समझा। इसके साथ ही लड़के ने सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसे पढ़कर अब लोगों को अब लड़कों की चिंता होने लगी है।

boy committed suicide: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवक का वीडियो

बता दें सुसाइड नोट में लड़के ने लिखा कि ‘बस मैं क्या ही कहूं, मैं अपने अंगूठे का निशान पेपर पर लगा रहा हूं। निवेदन यह है कि लड़कियां बहुत बचा ली अब सब अपने बेटों को संभाल लो। (UP Crime News) मैं उस लड़की को बहुत प्यार करता था, लेकिन अब उसका दूसरा बॉय फ्रेंड मुझे ब्लैकमेल कर रहा है उसको सजा मिलनी चाहिए। मुझे इंसाफ दिला देना साहब, आज मैं हार गया हूं’ ये बात लिखकर पवन नाम के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने मौत से पहले वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके 2 साथियों पर लगाया आरोप

दरअसल यह पूरा मामला लोनी कोतवाली के बंथला इलाके का है, जहां रहने वाले पवन कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले उसने 3 पेज का सुसाइड नोट लिखा और फिर उसे अपने घर वालों को भेज दिया। (UP Crime News) इसके बाद उसने एक वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बता दें वीडियो में लड़के ने अपनी प्रेमिका और उसके 2 साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Read more: एक्सप्रेस-वे पर BJP नेता के साथ Sex करने वाली महिला की जल्द होगी गिरफ्तारी, पुलिस का बड़ा दावा

सुसाइड नोट और ​वीडियो मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

boy committed suicide: बताते चलें कि पवन ने सुसाइड से पहले जो वीडियो बनाया उसमें कहा कि प्रेमिका अनामिका और उसके साथ उसे काफी दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे, जिससे वह काफी तंग आ चुका है और इसी वजह से वह जान दे रहा है। इतना ही नहीं पवन ने सुसाइड नोट में किसी सरफराज का जिक्र किया है और कहा है कि बस सरफराज को (बीएनएस का सेक्शन 108) सजा दिला देना।

बता दें कि ये सेक्शन यह बोलता है कि 10 साल की सजा और मिलनी चाहिए। (UP Crime News) रानी अंटी से भी पूछना चाहिए, सब लोगों के कहने पर मुझे ब्लैकमेल कर रही है। अनामिका मुझे पता है जिस तरह की धमकियां मुझे मिल रही है। फिलहाल लड़के द्वारा मिले सुसाइड नोट और वीडियो को देखकर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment