45 people died due to torrential rain: देश के कई हिस्सों में भीषण बारिश का दौर जारी है। बीती रात आए आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। इससे आप नेता, डॉक्टर और सिपाही समेत 45 लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश। UP Storm Rain Deaths: उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात अचानक मौसम बदल गया। मौसम के बदले से कई जिलों में बीती रात आए आंधी-तूफान और बारिश ने तबाही मचाई। कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं होर्डिंग्स हवा में उड़ गईं। इसी दौरान अलग-अलग हादसों में आप नेता, डॉक्टर और सिपाही समेत 45 लोगों की मौत हो गई। तेज आंधी के कारण कई जिलों में जानमाल का बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आंधी, तूफान औरबिजली के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। आप नेता बारिश से बचने के लिए बिल्डिंग की आड़ में खड़े थे, तभी दीवार ढह गई। मलबे में दबने से उनकी मौत हो गई। आप नेता मनीष की शादी सिर्फ 21 दिन पहले हुई थी। मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेहोश हो गई।
देखें जिलेवार मृतकों का आंकड़ा
यूपी के 12 जिलों में आंधी-तूफान और वर्षाजनित हादसों में 45 लोगों की मौत हो गई। तो आइए देखें जिलेवार मृतकों का आंकड़ा, बाकि अन्य की जानकारी जुटाई जा रही है।
गाजियाबाद- 21 मई को आंधी तूफान के कारण 2 लोगों की मौत।
मेरठ- 21 मई को आंधी तूफान के कारण 4 लोगों की मौत।
बुलंदशहर- 21 मई को आंधी तूफान के कारण 3 लोगों की मौत।
ओरैया- 21 मई को आंधी तूफान के कारण 2 लोगों की मौत।
कासगंज- 21 मई को आंधी तूफान के कारण 5 लोगों की मौत।
फिरोजाबाद- 21 मई को आंधी तूफान के कारण 1 की मौत।
फतेहपुर- 22 मई को आंधी तूफान के कारण 5 लोगों की मौत।
इटावा- 22 मई को आंधी तूफान के कारण 2 लोगों की मौत।
अलीगढ़- 22 मई को आंधी तूफान के कारण 1 की मौत।
कानपुर देहात- 22 मई को आंधी तूफान के कारण 2 लोगों की मौत।
हाथरस- 22 मई को आंधी तूफान के कारण 1 की मौत।
गौतमबुद्ध नगर- 21 मई को आंधी तूफान के कारण 2 लोगों की मौत।
चित्रकूट- आकाशीय बिजली के कारण 1 की मौत।
अम्बेडकर नगर- आकाशीय बिजली के कारण 1 की मौत।
कानपुर नगर- 21 मई को आंधी तूफान के कारण 2 लोगों की मौत।
आज इन 46 जिलों में बिजली गिरने व बारिश का अलर्ट
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
CM योगी ने दिए कड़े निर्देश
वहीं सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्परता से राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें। जनहानि, पशुहानि होने पर राहत राशि वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने फसल नुकसान का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट सौंपने और प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया है।