GST छापेमारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे व्यापारी, दुकानें की बंद, बोले – अवैध वसूली कर रहे अधिकारी… कांग्रेस ने दिया समर्थन

On: Sunday, June 1, 2025 1:05 PM
GST छापेमारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे व्यापारी, दुकानें की बंद, बोले - अवैध वसूली कर रहे अधिकारी… कांग्रेस ने दिया समर्थन
ad

GST Raid: व्यापारियों का आरोप है कि चुनिंदा व्यापारियों को निशाना बनाते हुए जीएसटी के अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं और अवैध वसूली कर रहे हैं। इस कार्रवाई से भड़के व्यापारियों ने आज दुकानें भी बंद रखी हैं।

अंबिकापुर। GST Raid: जिले के व्यापारिक प्रतिष्ठान लक्ष्मी ट्रेडर्स में छह माह में तीसरी बार जीएसटी की टीम ने छापा मारा तो व्यापारी भड़क गए। व्यापारी लक्ष्मी ट्रेडर्स पहुंचे और छापे का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। इसी दौरान जीएसटी विभाग की कार्यशैली और कार्यवाही पर गंभीर सवाल करते हुए व्यापारी रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दुकानें भी बंद रखी गई हैं।

व्यापारियों का आरोप है कि चुनिंदा व्यापारियों को निशाना बनाते हुए जीएसटी के अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं और अवैध वसूली कर रहे हैं। जीएसटी छापों के विरोध में व्यापारियों ने रविवार को नगर बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया है।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, रिंग रोड में संचालित छड़ और सीमेंट के सप्लायर राजीव अग्रवाल के संस्थान में शुक्रवार की शाम चार बजे जीएसटी के अधिकारी पह़ुंचे और लेन-देन के दस्तावेजों की जांच करने लगे। जीएसटी अधिकारियों ने प्रतिष्ठान के सभी दस्तावेजों, बिलों और स्टॉक रजिस्टर की बारीकी से जांच शुरू की। जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारी राजीव अग्रवाल से कई दस्तावेज लेकर उन्हें जब्त किया। इसकी जानकारी मिलते ही शहर सहित जिले भर के व्यापारी आक्रोशित हो गए। व्यापारी संघ ने पहले बैठक की थी, इसके बाद कार्रवाई स्थल पर पहुंचकर विरोध जताते हुए जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की।

GST Raid: देखें Video

कांग्रेस ने दिया समर्थन

आक्रोशित व्यापारियों के प्रदर्शन और बंद के आह्वान को सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी ने समर्थन दे दिया है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि GST विभाग गब्बर सिंह की तर्ज पर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। कांग्रेस सदैव छोटे-मंझौले व्यापारियों के हितों के साथ है। कांग्रेस GST विभाग के कर्मचारियों के क्रियाकलापों के विरोध में व्यापारियों द्वारा प्रस्तावित नगर बंद को समर्थन देती है।

Read More: Big Breaking News: पूर्व CM के करीबी विजय भाटिया दिल्ली से गिरफ्तार, इधर दुर्ग में कई ठिकानों पर ACB की टीम ने मारा छापा

GST Raid: दुकान चलानी है तो आप चलाइए

आक्रोशित व्यापारियों ने विरोध करते हुए कहा कि अपनी दुकानों की चाबियां अधिकारियों को सौंप दीं और तंज कसते हुए कहा, जब व्यापार हमें करने ही नहीं दिया जा रहा तो अब दुकानें आप ही चला लें। अधिकारियों को यह कदम असहज स्थिति में डाल गया।

बिना सूचना के छापे से व्यापारी नाराज़

बता दें कि व्यापारियों का आरोप है कि GST अधिकारी लगातार बिना किसी पूर्व सूचना के छापेमारी करते हैं, जिससे मानसिक तनाव और असुरक्षा का माहौल बन गया है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई व्यापारिक स्वतंत्रता और सम्मान के खिलाफ है।

व्यापारियों को किया जा रहा परेशान

वहीं इस कार्रवाई को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिलाध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी विभाग (GST raid) द्वारा व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा जीएसटी के अधिकारियों से बात हुई है, उनसे कहा गया है कि यदि कुछ त्रुटी होती है तो पहली बार आप व्यापारी को बताएं, इसके बाद भी गलती करता है तो कार्रवाई करें। ये व्यापारियों के साथ बैठक तक नहीं करते हैं। उन्होंने अवैध वसूली बंद करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी ट्रेडर्स में पिछले कुछ महीने में 3-4 बार कार्रवाई की गई। इससे परेशान होकर संचालक रोने लगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment